कुशीनगर में फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप में चार शिक्षक बर्खास्त
कुुशीनगर 14 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नौकरी पाने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तैनात चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि मोतीचक ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा पर तैनात चंद्रभूषण त्रिपाठी, लखिमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात पूनम पांडेय, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के विशुनपुर विजयपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात विरेंद्र कुमार और कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के मधवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात संजय कुमार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि इन चारों के सर्टिफिकेट फर्जी थे। इसकी जानकारी होने पर चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया था और विभाग की ओर कई बार नोटिस देकर जवाब मांगा गया। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी निलंबित शिक्षकों की तरफ से विभाग के किसी भी पत्र का जवाब भी नहीं दिया गया। इसके बाद चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया।
श्री कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों को दिए गए वेतन, एरियर आदि की भी रिकवरी कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें