कृषकों को के0सी0सी0 की सुविधा उपलब्ध करायी जाए-जिलाधिकारी

गोरखपुर 14 फरवरी 20। शासन द्वारा पी0एम0 किसान योजना के समस्त लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु 8 फरवरी से 20 फरवरी तक 15 दिवसीय अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि भारतीय बैंक संघ द्वारा देश के सभी बैंकों को गाइडलाइन के अनुसार रू0 3 लाख तक की सीमा तक के0सी0सी0 के लिए प्रोसेसिंग डाक्यूमेन्ट लेजर फोलियो के निरीक्षण शुल्क को माफ करते हुए बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कृषकों से पूर्ण रूप से भरे फार्मों की प्राप्ति के 14 दिन के अन्दर कृषकों को के0सी0सी0 उपलब्ध कराया जाये। भारत सरकार के वित्त सेवा विभाग द्वारा भी अपने स्तर से सभी बैंकों को तद्नुसार निर्देशित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 15 दिवसीय विशेष अभियान में पीएम किसान योजना के अधिक से अधिक लाभार्थी कृषकों को के0सी0सी0 की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गयी है जिसके तहत लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, से केसीसी की सुविधा प्राप्त करेंगे। ऐसे लाभार्थी जिनके पास पहले से केसीसी है उन्हें भी आवश्यकतानुसार ऋण सीमा में वृद्धि अथवा निष्क्रिय केसीसी को नियमानुसार सक्रिय कराते हुए नई ऋण सीमा का निर्धारण कराने की सुविधा अनुमन्य होगी।
जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि ऐसे लाभार्थी कृषक जिनके पास केसीसी की सुविधा उपलब्ध नही है वे अपनी खतौनी एवं बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ नये केसीसी निर्गत करने हेतु बंैक से अनुरोध करेंगे। शाख प्रबंधक पीएम किसान योजना के लाभार्थी के लिए निर्धारित प्रोफार्मा पर सूचना भरकर कृषकों को केसीसी की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। ऐसे किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषक जो कृषि के अतिरिक्त पशुपालन अथवा मत्स्य पालन या दोनों प्रकार के कार्य करते है उनके केसीसी की ऋण सीमा बढ़ाई जा सकेगी।
जिलाधिकारी ने बताया है कि अभियान के सफल संचालन हेतु जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक को निर्देश दिये गये है इस योजना अन्तर्गत लाभान्वित कृषकों की उपलब्ध सूची एल.डी.एम. को उपलब्ध करायें। शाखा प्रबंधकों द्वारा अपने अभिलेख से मिलान करके उन कृषकों की सूची तैयार की जायेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना