कौन बनेगा नन्हा कलाम में चौरी चौरा के 'पीयूष कुमार' को प्रथम स्थान मिला
चौरी चौरा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से नन्हा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह नछत्रशाला में हुआ।यहां प्रतिभागी विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और मॉडल प्रदर्शनी के आधार पर मेधावीयो को नन्हा कलाम की उपाधि दी गई। सीनियर ग्रुप में 'पीयूष जायसवाल' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके पिता श्री धीरज कुमार और माता अर्चना देवी को बहुत खुशी हुई। इनको तहसील स्तरीय प्रमाण पत्र, जिला स्तरीय प्रमाण पत्र, राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र, सिल्ड, मेडल और ₹21,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। B.I.S कोचिंग सेंटर के उनके सफलता पर शिक्षक गढ़ राजेश मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, राय सर, प्रेम सर, जितेंद्र सर ने शुभकामनाएं दी है। 'पीयूष जी' ने संस्था के डायरेक्टर राजेश मद्देशिया एवं शिक्षकगणों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें