झंगहा पुलिस ने पकड़ी तेरह लाख की प्रतिबंधित शराब


        गोरखपुर: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के आदेश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के निर्देशन में झंगहा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के टीम ने मोतीराम में मुखबीर की सूचना पर डीसीएम में लदी दिल्ली क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 350 पेटी शराब बरामद की। उपनिरीक्षक अभिनव मिश्रा ने घेराबंदी कर पकड़ी उक्त शराब। पकड़े गए शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है। दो शराब तस्करों को भी लिया गया हिरासत में। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना