गैस कटर से शटर काटकर एटीएम उखाड़ा व कैश बाक्स ले गए बदमाश


कैथल, 19 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के कैथल जिले में कलायत के मटौर गांव में आज तड़के कुछ बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक व एटीएम के बाहर लगे कैमरों को तोड़कर, गैस कटर से शटर का सेंटर लॉक काटकर व शटर के दोनों तरफ लगाए गए तालों को तोड़ा और एटीएम उखाड़ा तथा कैश बाक्स, जिसमें 22 लाख 60 हजार रुपये थे, चुराकर रफूचक्कर हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर ने बताया कि चोरी की वारदात सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। मंकी कैप पहने बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आशंका जाहिर की कि बदमाशों ने वारदात से पहले बैंक की पूरी तरह से रेकी गई थी तथा उन्हें एटीएम में रखी गई राशि के बारे में भी पहले से ही जानकारी हो सकती है। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपए मौजूद थे। फोरेंसिक टीम की मदद से बैंक व एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी विलाशा राम ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457, 380 व 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कप्तान की तरफ से समय-समय पर बैंकों को बैंक संस्थान के साथ एटीएम कक्ष पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात किए जाने के निर्देश दिए जाते आ रहे हैं और बैंक की गाइड लाइन भी यही है कि इन स्थानों पर गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए।
बैंक प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन में 22 लाख रुपये कल ही डाले गये थे जबकि 1 लाख 50 हजार रुपए पहले से मौजूद थे और दिन के समय कल करीब 90 हजार रुपए उपभोक्ताओं ने निकाल लिए गए थे। उन्होंने बताया कि बैंक व एटीएम को करीब साढ़े 5 बजे बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने करीब सुबह पौने नौ बजे बैंक कर्मियों को एटीएम मशीन चोरी की सूचना दी गई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना