बलरामपुर में छह शराब तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर 14फरवरी (वार्ता) नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से लायी गयी 40 लीटर शराब बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरैया सतघरवा, उतरौला, रेहरा बाजार, महराजगंज तराई थाना क्षेत्रों की पुलिस ने लाट बक्श, ओमप्रकाश, काशीराम, अमित कुमार, धोलर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावाब तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की पुलिस ने पंगुल उर्फ त्रिभुवन नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 115 बोतल शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें