संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तीसरी तिमाही में विकास दर घटकर 4.7 प्रतिशत पर, चालू वित्त वर्ष में पाँच फीसदी रहने का अनुमान

  नयी दिल्ली 28 फरवरी (वार्ता) कृषि क्षेत्र में सुधार के बीच विनिर्माण क्षेत्र के निराशाजनक प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर घटकर करीब सात साल के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर आ गयी जबकि दूसरी तिमाही में यह 5.1 प्रतिशत (संशोधित अनुमान) रही थी। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में जीडीपी के पाँच प्रतिशत की गति से बढ़ने का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया है। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा शुक्रवार को यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, वर्ष 2018-19 में जीडीपी वृद्धि दर 6.1 प्रतिशत रही थी। इस अवधि में नॉमिनल जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। दूसरे अग्रिम अनुमान को जारी करने के दौरान जिन आँकड़ों का उपयोग किया गया है उनमें कोयला उत्पादन, कच्चा तेल उत्पादन, प्राकृतिक गैस उत्पादन, सीमेंट उत्पादन, स्टील का उपभोग, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री, बड़े बंदरगाहों पर माल आवाजाही, हवाई अड्डों पर माल परिवहन, हवाई यात्रियों की संख्या, रेलवे से माल एवं यात्री परिवहन, बैंक में जमा और ऋण उठाव, औद्योगिक उत्पादन, थाेक महँगाई शामिल है। इसमें...

आरआरकेट परिसर में एक सीआईएसएफ जवान ने की आत्महत्या

  इंदौर, 29 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (आरआरकेट) में तैनात एक सुरक्षा कर्मचारी ने आज स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राजेन्द्र नगर थाना पुलिस के अनुसार कर्मचारी अनिल कुमार का शव आरआरकेट परिसर में मिला। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान अनिल कुमार मूलतः राजस्थान निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आयी जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ने आज वॉच टॉवर के नजदीक स्वयं के सर्विस हथियार से गोली मार ली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जितेंद्र प्रशांत वार्ता

चाँदी 1100 रुपये फिसली, सोना 850 रुपये उतरा

चित्र
नयी दिल्ली, 29 फरवरी (वार्ता) विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को चाँदी और सोना में भारी गिरावट दर्ज की गयी। चाँदी 1,100 रुपये की गिरावट के 45,700 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी और सोना 850 रुपये उतरकर 42,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। विदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1600 डॉलर से नीचे उतरकर 1,586.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 57.80 डॉलर की गिरावट लेकर 1,582.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर भी उतरकर 16.64 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। कारोबारियों का कहना है कि काेरोना वायरस के दुनिया के कई देशा में फैलने के कारण शेयर बाजार, कच्चा तेल और डॉलर पर बने दबाव का असर कीमती धातुओं पर दिखा जिसके कारण इसमें निवेशकों ने जमकर मुनाफावूसली की जिसके कारण सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गयी है।  

हरियाणा पुलिस होगी हाईटैक, अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष बनेगा: डीजीपी

चित्र
रोहतक, 29 फरवरी(वार्ता) हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा है कि पुलिस जल्द ही हाईटैक होगी तथा विश्व का सबसे आधुनिक नियंत्रण कक्ष भी राज्य में बनाया जाएगा। श्री यादव ने आईआईएम रोहतक में स्थापित पुलिस चौकी के नव-निर्मित भवन का आज यहां उद्घाटन करने के मौके पर अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंचकुला में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्रीकृत पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। हरियाणा एमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम के नाम से इस परियोजना के लिये सरकार ने 154 करोड़ रुपये दिए हैं। यह विश्व का अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष होगा जिसमें सूचना प्राप्त होने पर ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट तथा शहरी क्षेत्र में 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुँचेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर व्यक्ति तक पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए 630 नई गाड़ियां खरीदी जा रही हैं जिन पर लगभग साढ़े चार हजार पुलिस कर्मचारी तैनात किए जाएगे। राज्य में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी। आमजन के लिये किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। इससे कानून व्यवस्था कायम रखने में भी मदद मिलेगी। पूरे राज्य से कोई भी व्...

कौन बनेगा नन्हा कलाम में चौरी चौरा के 'पीयूष कुमार' को प्रथम स्थान मिला

चित्र
चौरी चौरा, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से नन्हा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह नछत्रशाला में हुआ।यहां प्रतिभागी विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और मॉडल प्रदर्शनी के आधार पर मेधावीयो को नन्हा कलाम की उपाधि दी गई। सीनियर ग्रुप में 'पीयूष जायसवाल' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके पिता श्री धीरज कुमार और माता अर्चना देवी को बहुत खुशी हुई। इनको  तहसील स्तरीय प्रमाण पत्र, जिला स्तरीय प्रमाण पत्र, राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र, सिल्ड, मेडल और ₹21,000 का  नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। B.I.S कोचिंग सेंटर के उनके सफलता पर शिक्षक गढ़ राजेश मद्धेशिया, राजन मद्धेशिया, राय सर, प्रेम सर, जितेंद्र सर ने शुभकामनाएं दी है। 'पीयूष जी' ने संस्था के डायरेक्टर राजेश मद्देशिया एवं शिक्षकगणों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।

खोवा मंडी में हुई कार्रवाई,खाद्य एवं औषधि विभाग ने लिए 6 नमूने

चित्र
          गोरखपुर: होली के त्यौहार को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने खोवा मंडी में  छापेमारी की कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया । बहुत से दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए । मौके पर पहुंचने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को बुलाकर नमूना लेने को कहा। खाद्य विभाग की टीम ने कुल 6 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया। बता दे कि त्यौहार के मौके पर खाद्य सामानों की मांग ज्यादा होने पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री बढ़ जाती है। जिसकी रोकथाम के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने खोवा मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की । कार्रवाई के दौरान बंद मिली दुकानों को खुलवा कर चेक किया । जिसमें दुकान में खराब खाद्य पदार्थ मिले तो दुकानदारों ने बताया कि साहब यह एक्सपायरी हो चुका है और अब इसे फेंकना रह गया था। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है कि बाजार में  अपमिश्रित खाद्य पदार्थ की बिक्री ना होने पाए जिसको लेकर चेकिं...

मन्दिर से दानपेटी चुराने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

      गोरखपुर:गोरखनाथ थानाक्षेत्र के कौड़ियहवा रोड पर ग्रीनसिटी कालोनी के मुख्य गेट के सामने स्थित काली मंदिर से बीती रात चोरी गये दानपेटी तोड़ कर रुपये चुराने वाले चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने समाजसेवी व हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डॉ रत्नाकर चतुर्वेदी के सहयोग से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।     जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह स्थानीय लोग काली मंदिर में पूजा पाठ करने गये तो देखा कि मन्दिर के अन्दर रखा दानपेटी टूटा हुआ है और मन्दिर के जंगले में लगी हुई लोहे की जाली को तोड़ा गया है। लोगों ने तत्काल गोरखनाथ पुलिस को सूचित किया,जिसपर इंस्पेक्टर गोरखनाथ अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और मन्दिर के पास स्थित डॉ एन के जायसवाल के हॉस्पिटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज चेक की तो देखा कि मध्य रात्रि 1:40बजे मन्दिर के तरफ एक संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिया। ग्रामीण उक्त संदिग्ध की तलाश में सेंट जोसेफ स्कूल गेट के पास टेंट डाल कर रह रहे असम से आये शरणार्थियों के पास पहुंचे तभी एक युवक ग्रामीणों के देखकर भागने लगा,इसी बीच ग्रामीणों ने युवक को दौड़ाकर...

अमित शाह 28 फरवरी को करेंगे 24वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता

  भुवनेश्वर, 27 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दो कैबिनेट मंत्री परिषद के सदस्य के रूप में शामिल होंगे। बैठक में केंद्र सरकार के सचिव और अतिरिक्त सचिव भी शामिल होंगे। क्षेत्रीय परिषद की आखिरी बैठक कोलकाता में एक अक्टूबर 2018 को आयोजित की गयी थी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा जिनमें राज्य के जल मुद्दे, बिजली पारेषण लाइनें, कोयले की खदानों के संचालन पर रॉयल्टी, रेल परियोजनाओं की भूमि और वन मंजूरी, जघन्य अपराधों की जांच, देश की सीमाओं पर मवेशी तस्करी, सुदूर क्षेत्रों में दूरसंचार और बैंकिंग से संबंधित बुनियादी ढांचे की कमी और पेट्रोलियम परियोजनाएं आदि शामिल हैं। इसके अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में दूरसंचार और बैंकिंग बुनियादी ढांचे, पेट्रोलियम परियोजनाओं, केंद्र द्वारा एकत्र किए गए र...

विधवा, तलाकशुदा महिलायें भी सरोगेसी से बन सकेंगी माँ

चित्र
नयी दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) सरकार ने सरोगेसी नियमन विधेयक, 2019 में बदलाव करते हुये विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को भी सरोगेसी के जरिये माँ बनने का अधिकार देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की यहाँ हुई बैठक में इस विधेयक के नये प्रारूप में बदलावों को मंजूरी दी गयी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले साल संसद में पेश विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका था। राज्यसभा में जब विधेयक चर्चा के लिए गया तो वहाँ उसे विचारार्थ प्रवर समिति के पास भेजने का निर्णय लिया गया। प्रवर समिति में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और उसकी सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि अब विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को सरोगेसी के जरिये संतान प्राप्त करने का अधिकार होगा।  

सोना 105 रुपये मजबूत, चाँदी 810 रुपये लुढ़की

चित्र
नयी दिल्ली 26 फरवरी (वार्ता) विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 105 रुपये चमककर 43,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चाँदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी। यह 810 रुपये लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.80 डॉलर फिसलकर 1,647.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर की बढ़त में 1,650.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक बढ़ी है। इससे इसके कीमतों में मजबूती देखी गयी। चाँदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।  

रायबरेली में युवती का शव मिला

  रायबरेली,26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के गुरबख्शगंज क्षेत्र के बदाई के पुरवा गांव के पास संदिग्ध हालत में युवती का शव बरामद किया गया है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम को रायबरेली शहर शॉपिंग करने के लिए गई थी। मृतका की शिनाख्त सारिका (24) पुत्री विशम्भर मूल निवासी बहिया खेड़ा थाना मौरांवा उन्नाव के रूप में हुई है। आगामी एक अप्रैल को मृतका की शादी होने वाली थी। सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उसका शव बहादुर का पुरवा गांव के बाहर मिला। मृतका अपनी माँ की मौत के बाद अपने फूफा रामकुमार यादव के घर रह रही थी। परिवार के लोगो को कल रात उसने फोन पर बताया कि उसे देर होगी तो वह रात को अपनी किसी सहेली के घर रुक जाएगी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के शरीर पर कपड़े ठीक थे लेकिन प्रथम दृष्टया गले पर निशान देखकर मामला हत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

देवरिया में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

  देवरिया, 26 फरवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश में देवरिया के खामपार क्षेत्र युवक की पीट-पीट कर करने के आरोप में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नेवादा गांव क्षेत्र के परसिया छितनी सिंह निवासी उमाशंकर शाह का शव मिला था। पुलिस ने मृतक के पिता रसायन शाह की तहरीर पर रमजान अली, सीताराम,बालेश्वर निवासी ग्राम परसिया छितनी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को हरेराम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पुरानी रंजिश में उमाशंकर शाह को बांस के फट्टे से पीट-पीट कर हत्या कर शव को ग्राम नेवादा के सिवान में फेंक दिया था। गिरफ्तार आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाॅस के फट्टों को बरामद कर लिया।

मुरादाबाद में कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

  मुरादाबाद, 26 फरवरी (वार्ता) मुरादाबाद के मण्डलायुक्त वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अविनाश चन्द्र ने अपर पुलिस महानिदेशक तथा आयुक्त ने शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटो से फीडबैक लेते हुए मंडलायुक्त श्री सिंह ने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। कमिश्नर एवं एडीजी ने शहर में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को कायम बनाये रखने पर बधाई देते हुए कहा कि आपके साथ-साथ यहां की जनता भी बधाई की पात्र है। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों से अपने-अपने क्षेत्रों का फीडबैक भी लिया और कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के सभी गली, मोहल्लों एवं कूचों का निरीक्षण कर लें और अपने क्षेत्र की कुशलता की रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों से मदद लें एवं उनसे वार्तालाप करें और असामाजिक तत्वों का चिन्हांकन कर उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर ...

विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत को विदेशी नम्बर से धमकी देने वाला छात्र गिरफ्तार

  लखनऊ, 26 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सिद्धार्थनगर और लखनऊ पुलिस ने विदेशी फोन नम्बर से विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को धमकी देकर दस लाख की फिरौती मांगने वाले बी टेक के छात्र को आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) अशोक कुमार के अनुसार डुमरियागंज और ढेबरुआ थाने में खुद को विधायक के साथ रहने वाले अभिमन्यू शाही उर्फ मक्कू ने दो दिन पहले विदेश नम्बर से फोन कर सिद्धार्थ चौधरी और उनकी मां जो भारतीय जनता प्रार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी को मारने की धमकी देते हुए दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने लखनऊ के कमता चौराहे से आरोपी बी टेक के छात्र अर्पित सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धमकी देने वाला फोन बरामद कर लिया। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि उसने ऑनलाइन विदेशी नम्बर जनरेट करना सिखा था और एप के माध्यम से धमकी देकर दस लाख की फिरौती की मांग की। उन्होंने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आम लोगों पर सख्त, सरकारी बकायेदारों पर नरम हुआ नगर निगम

चित्र
       गोरखपुर: घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदारों से टैक्स जमा कराने में जुटा नगर निगम प्रशासन सरकारी बकायेदारों पर सख्ती नहीं कर रहा है। नोटिस के बाद भी सरकारी बकायेदार टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। दूसरी तरफ, घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदार अब तक दो करोड़ रुपये से ज्यादा जमा कर चुके हैं। *एकमुश्त टैक्स जमा करने पर ब्याज में 50 फीसद की छूट* नगर निगम प्रशासन ने छह फरवरी को एकमुश्त टैक्स जमा करने पर ब्याज में 50 फीसद की छूट देने की घोषणा की थी। तय हुआ था कि घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के बकायेदारों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। जो टैक्स नहीं जमा करेंगे, उनके नाम का सार्वजनिक प्रकाशन कराकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। सरकारी बकायेदारों से टैक्स जमा कराने के लिए नगर निगम के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई थी। निर्देश थे कि अफसर सरकारी विभागों के जिम्मेदारों से मुलाकात कर टैक्स जमा करने के लिए कहेंगे। नगर निगम के अफसरों ने सरकारी विभागों में जाकर टैक्स जमा करने के लिए बात भी की, लेकिन अब तक रुपये जमा होने नहीं शुरू हुए। *जोन एक में सबसे ज्य...

मां ने गड़ासे से काट दिया बेटे का पैर

चित्र
       देवरिया: शराब के नशे में एक युवक अपनी मां की पिटाई करने लगा। इसी बीच मौका पाकर मां ने गड़ासे से उसका पैर काट दिया। युवक की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। परिवार के सदस्य कटे हुए पैर को चद्दर में बांध कर इमरजेंसी लेकर पहुंचे थे।     गौरीबाजार थाना क्षेत्र के जोगम गांव का रहने वाला एक युवक शराब पीकर आए दिन घर में हंगामा करता है। शाम को मां से पांच सौ रुपया मांगा, लेकिन उसकी मां ने रुपया नहीं दिया। देर शाम को युवक शराब पीकर घर पर पहुंचा। वह मां को रुपये नहीं देने पर उसे भला बुरा कहने लगा। मां ने विरोध किया तो युवक उनको मारने-पीटने लगा। युवक गड़ासा उठाकर मां को मारने के लिए दौड़ा। अधिक शराब पीने की वजह से वह गिर गया। इसके बाद मां ने गड़ासे से युवक के बाएं पैर पर प्रहार कर दिया जिससे घुटने के नीचे से उसका पैर दो हिस्से में कट गया। आनन-फानन में परिजन पैर को चद्दर से बांध उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से स्थिति गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

पॉलीथिन बेच रहे दुकानदारों पर हुई कार्यवाही, 35 हजार जुर्माना वसूला गया

चित्र
        गोरखपुर:प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ नगर निगम की प्रतर्वन टीम ने सोमवार को अभियान चलाया। महेवा मंडी के अचानक हुई छापेमारी में दो दुकानदारों से 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीम ने करीब एक कुंतल पॉलीथिन भी जब्त किया। सोमवार को दिन में प्रवर्तन दल के मुखिया कर्नल सीपी सिंह के नेतृत्व में टीम महेवा मंडी पहुंची। टीम के आने की सूचना से मंडी में अफरा तफरी मच गई। फुटकार दुकानदारों ने पॉलीथिन को नालियों में फेंक दिया। कुछ ने पॉलीथिन को छुपा लिया। कर्नल ने कुछ दुकानदारों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया। टीम ने दो दुकानदारों से करीब एक कुंतल पॉलीथिन जब्त किया। दोनों दुकानदारों पर 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना देने वाले दुकानदार अभिषेक ने कहा कि प्रतिबंधित हो चुके पॉलीथिन को रखने के जुर्म में 25 हजार का जुर्माना प्रवर्तन दल की टीम ने वसूला है। 

स्‍कूल मैनेजर के बेटे ने टीचर के साथ गैंगरेप की कोशिश की, दु:खी टीचर ने कर ली आत्‍महत्‍या

चित्र
       महराजगंज:नौतनवा क्षेत्र के एक निजी इंटर कालेज में सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास से आहत एक शिक्षिका द्वारा खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत के बाद सोमवार को नौतनवा थाने में शिक्षिका के पिता ने तहरीर देकर स्कूल संचालक के पुत्र व एक शिक्षक पर शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। एसओ का कहना है कि मामले में छानबीन के बाद केस दर्ज किया जाएगा। तहरीर के मुताबिक शिक्षिका 20 फरवरी को वह स्कूल में पढ़ाने पहुंची। उसी दौरान स्कूल संचालक का पुत्र भी विद्यालय में पहुंचा। शिक्षिका को कुछ जरूरी कार्य के लिए एक कमरे में बुलाया, जहां उसके साथ मनमानी की कोशिश की गई। *दरिंदों के चंगुल से बच कर निकली, घर पहुंच खा लिया जहर*  आरोप है कि स्कूल संचालक पुत्र व एक शिक्षक ने शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। वह किसी तरह दोनों के चंगुल से बचकर निकली। स्कूल से रोते-बिलखते हुए घर पहुंची। परिजनों को पूरी बात बताकर कमरे में चली गई। कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन इलाज के लिए रतनप...

कौवाबाग अंडरपास खुला

चित्र
     गोरखपुर:दो साल के इंतजार के बाद सोमवार को कौवा बाग अंडरपास आम जन के लिए खोल दिया गया। इसके खुलते ही वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई। अण्डरपास से यूं तो लोग बीते दो दिनों से आना-जाना कर रहे थे लेकिन सोमवार को शाम 4:45 बजे पूरी तरह से इसे खोल दिया गया। इसके खुल जाने से जहां रेलकर्मियों और अधिकारियों में खुशी की लहर है वहीं सामान्य लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इसके खुल जाने से लोग निर्बाध रूप से एक तरफ से दूसरी तरफ आ-जा सकेंगे। इससे कालीमंदिर और मोहद्दीपुर ओवरब्रिज से ट्रैफिक को लोड कुछ हद तक हो जाएगा और जाम से कुछ राहत मिल जाएगी। 

कोरोना के असर से सोना 1,550 रुपये चमका

चित्र
नयी दिल्ली 23 फरवरी (वार्ता) चीन से फैले कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण नियंत्रित नहीं होने से बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,550 रुपये की छलाँग लगाकर सप्ताहांत पर 44,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ी है। सर्राफा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है। चाँदी भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है। इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है। कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता से विदेशों में निवेशकों ने पूँजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया। इससे वहाँ गत सप्ताह सोना हाजिर 59.70 डॉलर यानी 3.77 फीसदी चढ़कर 1,643.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 59 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,645.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.75 डॉलर यानी 4.23 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त में 18.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।  

कुशीनगर में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

  कुशीनगर,23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के कसया क्षेत्र से पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित बदमाश को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कसया पुलिस ने सूचना पर इनामी अपराधी नितीश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए । उन्होंने बताया कि यह बदमाश कसया थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का पुरस्कार घोषित था। उन्होंने बताया कि कनखोरिया निवासी बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मुजफ्फनगर में नकली शराब बनाने का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार

चित्र
मुजफ्फरनगर,23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर रूड़की रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर नकली शराब बनाने का भंडाफोड़ किया और वहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पत्रकारों को बताया कि इस गोरखधंधे के दो अभी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। पकडे गये आरोपियों से सैकडो लीटर रेक्टीफाइड, एल्कोहल, अन्य कैमिकल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रूड़की रोड पर स्थित एक गोदाम में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस पर पुलिस एवं आबकारी टीम ने गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से सोनू पुत्र सूरजमल निवासी अमित विहार कूकडा को गिरफ्तार कर 8500 लीटर रेक्टीफाइड, 140 ड्रम खाली, 10 छोटी केन, एल्कोहल, शराब बनाने में काम आने वाला रंग, अन्य कैमिकल एवं उपकरण बरामद किये। पकडे गये आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया कि वह रामसिंह पुत्र बलधारी निवासी संधावली, दिनेश निवासी बिलासपुर व प्रवेश पुत्र बालेश्वर निवासी इन्दिरा कालोनी के साथ मिलकर नकली शराब बनाकर बे...

वाराणसी में मिला 3500-4000 वर्ष पूर्व बसावट का समृद्ध शहर,बुधवार से होगी खुदाई

  वाराणसी, 23 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के अराजीलाइन विकास खंड स्थित बभनियाव गांव के 3500-4000 वर्ष पूर्व मानव बसावट के समृद्ध शहर होने के अनुमान की सच्चाई पता लगाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का एक दल बुधवार से वहां करीब एक किलोमीटर में फैले टिले की खुदाई शुरु करेगा। बीएचयू के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के प्रो0 अनिल कुमार दुबे ने रविवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग एवं राज्य पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद खुदाई के लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव में कैंप स्थापित कर दिया गया तथा पुरात्वेत्ता, शिक्षक, शोधार्थी समेत करीब 20-25 लोगों का एक दल बुधवार से खुदाई का काम शुरू कर देगा। खुदाई के क्रम में इस वर्ष अप्रैल या मई माह तक सर्वेक्षण से मिले संकेतों से जुड़ी कुछ ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पुरात्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से गत वर्ष अक्टूबर में अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला था। प्रो0 दुबे ने बताया कि करीब चार साल पूर्व वाराणसी जिले के अराजीला...

झंगहा पुलिस ने पकड़ी तेरह लाख की प्रतिबंधित शराब

चित्र
        गोरखपुर: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के आदेश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के निर्देशन में झंगहा थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के टीम ने मोतीराम में मुखबीर की सूचना पर डीसीएम में लदी दिल्ली क्रेजी रोमियो व्हिस्की की 350 पेटी शराब बरामद की। उपनिरीक्षक अभिनव मिश्रा ने घेराबंदी कर पकड़ी उक्त शराब। पकड़े गए शराब की कीमत 13 लाख रुपये बताई जा रही है। दो शराब तस्करों को भी लिया गया हिरासत में। 

पाँच बोरे मे विदेशी छोहारा सुपारी के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार

चित्र
       सिद्धार्थनगर: 50वीं बटालियन के वीओपी बढनी के जवानों ने बृहस्पतिवार को दिन मे रेलवे बस स्टेंड के पास से दो महिलाओं को पाँच वोरी मे 75 किलो सुपारी व 135 किलो छोहारा के साथ पकडा ।       लगातार सुपारी ,छोहारा, इंडोनेशियाई मटर की नेपाल से हो रही तस्करी को लेकर कार्यवाही करते हुए बढनी वीओपी के जवानों ने गस्त के दौरान रेलवेस्टेशन के पीछे शौचालय के पास छुपाकर रखी गयी पाँच बोरे मे सुपारी छोहारा के साथ दो महिलाओं को पकडा । पकडी गयी दोनो आरोपी महिलाओं ने अपना नाम सरिता गुप्ता 22वर्ष व गुडिया 35वर्ष दोनो ने अपना पता निवासी वार्ड नं०4 बढनी थाना ढेबरुआ बताया । उक्त बरामदगी टीम मे एसएसबी के एएसआई सुरजीत घोष के साथ चार और जवान रहे । पकडे गये आरोपियों व सुपारी छोहारा को लिखा पढी के बाद बढनी कस्टम के हवाले कर दिया गया । कस्टम ने पकडे गये सुपारी छोहारा की कीमत  एक लाख छब्बीस हजार सात सौ पचास रूपये आंकी जा रही है । 

बिहार में 25 करोड़ रुपए का सांप का जहर बरामद, तस्करों ने छिपा रखा था बुलेटप्रूफ जार में

चित्र
तस्करों के पास से एसएसबी ने 25 करोड़ रुपए का सांप का जहर बरामद किया है. तस्करों ने जहर को 2 जार में रखा हुआ था. जिस जार में तस्करों ने जहर रखा था वह बुलेटप्रूफ है. यह कार्रवाई अररिया में एसएसबी की टीम ने की है. एसएसबी जवानों को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बॉर्डर पार करने वाले हैं इनके पास सांप का जहर है. सूचना मिलने के बाद जवानों ने जांच तेज कर दी. इस दौरान बाइक सवार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में सरफिल यादव,जितेंद्र यादव सिकटी थाना क्षेत्र के दहिपोरा मजरख गांव के रहने वाले हैं. एक तस्कर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.  एसएसबी ने बरामद सांप का जहर और तस्करों को वन विभाग के हवाले कर दिया है. जिस जार में जहर था उस पर मेड इन फ्रांस लिखा हुआ है. अंतराष्ट्रीय बाजार में इस जहर की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपए है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदह के नारायण साह उर्फ गोपाल दा ने उनलोगों को सांप का जहर दिया था. 

सोना 325 रुपये टूटा, चांदी 420 रुपये उछली

चित्र
नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुआें में नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 325 रुपये टूटकर 42845 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दाैरान चाँदी 420 रुपये की तेजी लेकर 49,020 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.65 डॉलर टूटकर 1,609.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.50 डॉलर उतरकर 1,603डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.13 डॉलर गिरकर 18.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।  

जौनपुर में पत्नी हंता समेत चार को आजीवन कारावास

चित्र
जौनपुर, 20 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक अदालत ने विवाहिता की हत्या के मामले में पति समेत चार अभियुक्ताें को आजीवन कारावास तथा दस दस हजार रुपए केे जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर निवासी महताब जहां ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसकी पुत्री गुलिस्ता बानो की शादी ज्ञानपुर निवासी नूर मोहम्मद से हुई थी। पति व ससुराल के लोग दहेज की बात को लेकर गुलिस्ता को मारते पीटते थे। वह मायके आ गई। उसने दहेज उत्पीड़न व भरण पोषण का मुकदमा पति व ससुराल वालों के खिलाफ दायर किया जो न्यायालय में चल रहा था। पति नूर मोहम्मद और उसके बहनोई नसीम ने गुलिस्ता को धमकी दी कि मुकदमा वापस ले अन्यथा उसे जान से मारकर खत्म कर देंगे जिसके खिलाफ उसने एसपी व डीजीपी को दरखास्त दिया। 20 मार्च 2009 को शाम 6:00 बजे गुलिस्ता मजार पर अगरबत्ती जलाने गई थी। तभी वहां नूर मोहम्मद तथा तारापुर के ही नसीम, जहीर, मेहराब व सोहराब गुलिस्ता को जबरन उठाकर ईदगाह के अंदर ले गए। वहां उसकी बेटी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर उसे जला दिया। जब हम लोग उसके पास पहुंचे आरोपी वहां से भाग गए। गुलिस्ता गंभ...

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को माननी चाहिये उच्चतम न्यायालय की बात: रामगोपाल

चित्र
इटावा, 20 फरवरी(वार्ता)समाजवादी पार्टी(सपा) महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा है कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में शाहीन बाग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उच्चतम न्यायालय के पक्षकारों की बात माननी चाहिए। श्री यादव ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा कि सीएए के विरोध में शाहीन बाग पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उच्चतम न्यायालय के पक्षकारों की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सड़क रूकनी नही चाहिये और उस पर सबका अधिकार है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। राज्य में कानून व्यवस्था नाम चौपट है। भाजपा विधायक दुष्कर्म कर रहे हैं। भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रहे है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी । इस बार चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि जनता पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है। राज्य में विकास के काम बंद है। सिर्फ वही काम हो ...

मानसरोवर मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के कार्यो का सीएम ने किया लोकार्पण

चित्र
         गोरखपुर:सीएम योगी मानसरोवर मंदिर में भगवान शिव, मां दुर्गा की प्रतिमा व जानकी दरबार के साथ राधा कृष्ण के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की ।       महीनों से चल रहे प्राचीन  मानसरोवर मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण के कार्यो का सीएम ने किया लोकार्पण। 

फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
      गोरखपुर : फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने के मामले में दर्ज मुकदमे में शातिर अपराधी राजेश कुमार पासवान को कैंट पुलिस ने नंदा नगर के पास से गिरफ्तार किया है उक्त जानकारी कैंट थाने पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में वर्ष 2015 में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे राजेश कुमार पासवान पुत्र राम ने पुत्र राम नयन पासवान निवासी न्यू प्राइवेट रोड नंदा नगर थाना कैंट को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के ऊपर वर्ष 2012 में शाहपुर में भी 419 420 406 का मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी शिकायत भारत मैत्री नेपाल के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने ने भी इसकी शिकायत की थी अभियुक्त अब तक 26 फर्जी पासपोर्ट तैयार कर लोगों को विदेश भेज चुके हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कैंट थाना प्रभारी रवि कुमार राय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, उप निरीक्षक,शेष कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट कांस्टेबल मोहम्मद परवेज, आशीष यादव शामिल रहे। 

वास्तविक श्री कृष्ण कथा

चित्र

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 428 अंक और निफ्टी 138 अंक उछला

चित्र
मुंबई, 19 फरवरी (वार्ता) काेरोना वायरस के प्रभावों से भारतीय अर्थव्यवस्था काे बचाने के लिए सरकार द्वारा उपाय किये जाने की उम्मीदोें के साथ ही चीन में इस वायरस से पीड़ितों के नये मामलों में कमी आने के कारण वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर हुयी भारी लिवाली के बल पर शेयर बाजार चार दिनों की गिरावट से उबरते हुये तूफानी तेजी के साथ बढ़ा जिससे बीएसई का सेंसेक्स 428 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 138 अंक उछल गया। बीएसई का सेंसेक्स 428.62 अंक उछलकर 41323 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 137.85 अंक चमककर 12130.30 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत बढ़कर 15631.91 अंक पर और स्मॉलकैप 1.41 प्रतिशत बढ़कर 14671.58 अंक पर रहा। बीएसई में सभी समूह बढ़त में रहने जिसमें सबसे अधिक एनर्जी में 2.37 प्रतिशत की बढोतरी हुयी जबकि आईटी में सबसे कम 0.03 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2707 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1518 बढ़त में और 1010 गिरावट में रहा जबकि 179 में कोई बदलाव नह...

प्रतापगढ़ में सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

  प्रतापगढ़ 19 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के लालगंज क्षेत्र के बाबूगंज बाजार में बुधवार को एक सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाबूगंज बाजार में दीपक द्विवेदी (20) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आज दुकान के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है। उन्होंने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश में रीवा क्षेत्र के कोड़ा गांव का निवासी था। दो महीने से शराब के सरकारी दुकान पर वह सेल्स मैन के रूप में नौकरी कर रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

शाह से मुलाकात में शाहीन बाग पर चर्चा नहीं हुई: केजरीवाल

  नयी दिल्ली,19 फरवरी (वार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री का लगातार तीसरी बार कार्यभार संभालने के बाद श्री केजरीवाल की बुधवार को श्री शाह से यह पहली मुलाकात थी । श्री केजरीवाल ने बाद में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा श्री शाह के साथ मुलाकात अच्छी रही। उन्होंने कहा सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई जिसमें “हमने विभिन्न मसलों पर चर्चा की। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है और हम साथ मिलकर काम करेंगे।” मुख्यमंत्री ने शाहीन बाग के धरने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि श्री शाह के साथ इस मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार के मंत्रियों , विभाग प्रमुखों और सचिव के साथ आज बैठक हुई जिसमें गारंटी कार्ड को किस प्रकार से अमल में लाया जा सकता है, उस पर गहन और विस्तार से चर्चा क...

शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों ने हटने से किया इनकार

चित्र
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (वार्ता) नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में पिछले दो माह से अधिक समय से जारी विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुधवार को फिलहाल कालिंदी कुंज सड़क से हटने से इन्कार किया है। शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद वार्ताकार वरिष्ठ वकील साधना रामचंद्रन ने कहा “हमने आज यहां माताओं, बहनों और नागरिकों से पहली मुलाकात की। बहुत अच्छा लगा। बात तो पूरी हो नहीं पाई, बातचीत की आज शुरूआत ही हुई है। वह चाहते हैं कि हम कल दोबारा आए, हम कल दोबारा आएंगे।” उच्चतम न्यायालय की ओर से नियुक्त वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के शुरुआत में यह स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कोई फ़ैसला सुनाने यहां नहीं पहुंचे हैं बल्कि बातचीत के ज़रिये मामले को सामान्य करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले जब वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से पूछा कि रास्ता कैसे खुलेगा, तो प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता है, तब तक हम एक इंच भी पीछे नहीं हटेंगे, फिर चाहे कोई हम पर गोलियां ही क्यों न बरसाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि...

गैस कटर से शटर काटकर एटीएम उखाड़ा व कैश बाक्स ले गए बदमाश

चित्र
कैथल, 19 फरवरी (वार्ता) हरियाणा के कैथल जिले में कलायत के मटौर गांव में आज तड़के कुछ बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक व एटीएम के बाहर लगे कैमरों को तोड़कर, गैस कटर से शटर का सेंटर लॉक काटकर व शटर के दोनों तरफ लगाए गए तालों को तोड़ा और एटीएम उखाड़ा तथा कैश बाक्स, जिसमें 22 लाख 60 हजार रुपये थे, चुराकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस उपाधीक्षक विनोद शंकर ने बताया कि चोरी की वारदात सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई। मंकी कैप पहने बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आशंका जाहिर की कि बदमाशों ने वारदात से पहले बैंक की पूरी तरह से रेकी गई थी तथा उन्हें एटीएम में रखी गई राशि के बारे में भी पहले से ही जानकारी हो सकती है। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 22 लाख 60 हजार रुपए मौजूद थे। फोरेंसिक टीम की मदद से बैंक व एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी विलाशा राम ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 457, 380 व 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस कप्तान की तरफ से समय-समय पर बैंकों को बैंक संस्थान के साथ एटीएम कक्ष पर सुरक्षा व्यवस...

मिथिला में शोध की प्राचीन परम्परा, ज्ञानियों की है धरा : रामाशीष

चित्र
दरभंगा, 19 फरवरी (वार्ता) सामाजिक चिंतक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक की संस्था प्रज्ञा प्रवाह के उत्तर भारत के संयोजक रामाशीष ने मिथिला को शोध की भूमि बताया और कहा कि इस भूमि में हमेशा से शोध की प्राचीन परंपरा रही है, इसलिए यह ज्ञानियों की धरा कहलाती है। श्री रामाशीष ने भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (नई दिल्ली) एवं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में आयोजित ‘शोध के विभिन्न आयाम’ विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि राजा जनक के दरबार में अष्टावक्र-आचार्य बंदी का संवाद हो या फिर याज्ञवल्क-गार्गी का शास्त्रार्थ। सब में शोध के सूत्र निहित है। मिथिला में आत्मिक प्रेम को महत्व दिया गया है। यहां की संस्कृति अद्वितीय है, पश्चिम से तो बिल्कुल अलग है। इसलिए यहां होने वाले शोध को यहीं की दृष्टि से देखा जाना चाहिए, न कि पश्चिम के चश्मे से। शोध की पद्धति के साथ दृष्टि भी जागृत होनी चाहिए तभी शोध संभव हो सकता है। श्री रामाशीष ने कहा कि जिन लोगों ने मनु को नहीं पढ़ा, इसके बावजूद मनु पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। जबतक पाश्चात्य के चश्में से भारत को देखते रहेंगे...

दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकता हूं : विराट

चित्र
वेलिंगटन 19 फरवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि व्यस्त कार्यक्रम के बीच नियमित रूप से आराम करने से उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों के अलावा आईपीएल खेलने में भी मदद मिली है और वह अगले दो-तीन वर्षों तक इसी क्षमता के साथ खेल सकते हैं। विराट ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को पत्रकारों से यह बात कही। भारतीय कप्तान ने कहा, “ मैं पिछले आठ या नौ वर्षों से लगातार एक साल में करीब 300 दिन क्रिकेट खेल रहा हूं, जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। हमेशा आपको पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करना होता है जिसका असर स्वाभाविक रूप से आप पर पड़ता है। यह उतना आसान नहीं होता।” विराट ने कहा कि कई खिलाड़ी इस बारे में सोचते हैं। व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर हम नियमित रूप से समय निकालकर आराम करते हैं। निकट भविष्य में मेरे अलावा कई अन्य खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं वे भी ऐसा तरीका अपना सकते हैं।       विराट ने कहा, “कप्तान के तौर पर आपको...

बजट में ब्यापारियों के लिए कोई  घोषणा  नहीं हुआ- निराला

चित्र
अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने कहा कि बजट में ब्यापारियों के लिए कोई  घोषणा  नहीं हुआ मंडी शुल्क समाप्त नहीं हुई, डिजल-पेट्रोल  के दाम  में  कमी  नहीं की गई जिससे ब्यापार महंगा  होगा वरिस्ट ब्यापारियों के लिए पेंशन  योजना की भी घोषणा नहीं हुई फिर भी युवाओ व छात्रों  के लिए की गई पहल सराहनीय है l

उप्र में 2017 से 20 120 तक जहरीली शराब पीने से 128 लोगों की हुई मौत

  लखनऊ, 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2017 से 31 जनवरी 2020 तक जहरीली शराब पीने से 12 जिलों में कुल 128 लोगों की मृत्यु हुई जबकि इस अवधि में सभी जिलों से 72़ 13 लाख बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। विधान परिषद में मंगलवार को नसीमुद्दीन सिद्दीकी के एक तारांकित प्रश्न के लिखित उत्तर में आबकारी मंत्री के लिखित जबाव के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 से 31 जनवरी 2020 तक प्रदेश में जहरीली शराब पीने से 12 जिलों में कुल 128 लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई। सबसे अधिक सहारनपुर जिले में फरवरी 2019 में 36 लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई जबकि सबसे कम एक-एक व्यक्ति की बिजनौर और सीतापुर में मृत्यु हुई। आजमगढ़ जिले में जुलाई 2017 में जहरीली शराब पीने से 26 लोगों जबकि बाराबंकी में मई 2019 में 24 लोगों की मृत्यु हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में मार्च 2019 में दस लोगों की जबकि कुशीनगर में फरवरी 2019 में आठ लोगों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हुई। कानपुर नगर में मई माह में पांच और शामली में अगस्त 2018 में पांच लोगों की मृत्यु हुई। काराबंकी में जनवरी 2018 में चार, गाजियाबाद ...

संतकबीरनगर में कार की चपेट में आकर छात्र की मृत्यु

चित्र
संतकबीरनगर 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र में मंगलवार को सेमरियावां-टेमा मार्ग पर हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे मोटरसाइकिल सवार छात्र की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिगरा अव्वल गांव निवासी हाई हाईस्कूल का छात्र मोहम्मद अफ्फान(17) एम.एन.पब्लिक स्कूल सुनौरा गौसी में पढ़ता था। यूपी बोर्ड के पहले पेपर की परीक्षा देने के लिए क्षेत्र के सालेहपुर स्थित एम.एस. अशरफ इण्टर कालेज परीक्षा केन्द्र के लिए सुबह निकला था। पचदेवरी और चिउटना मोड़ के बीच पहुंचा ही था कि एक तेज गति से आ रही कार से उसकी मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोहम्मद अफ्फान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अफ्फान एमएस अशरफ इंटर कालेज सालेहपुर परीक्षा केन्द्र से वापस आकर परीक्षा में बैठने के लिए आधार कार्ड लेने घर आया था क्योंकि आधार कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है। वह बिना आधार कार्ड के ही परीक्षा केंद्र पहुंच गया था। फिर आधार कार्ड लेन घर वापस जाना पड़ा। आधार कार्ड लेकर वापस आने के दौरान यह दुर्घटना ह...

औरैया में 50 हजार रूपये का शातिर इनामी गिरफ्तार

  औरैया, 18 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया के दिवियापुर क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) तथा दिवियापुर पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद जिला कारागार इटावा से फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सोमवार की शाम मुखबिर ने सूचना दी कि जुलाई 2019 में इटावा जेल से फरार हुआ आजीवन कारावास का आरोपी 50 हजार रूपया इनामियां बदमाश चन्द्र प्रकाश उर्फ चंदवा वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर दिवियापुर पुलिस व एसटीएफ की टीम ने रात में ही कंचौसी रोड़ अमरपुर मोड़ के पास बताये गये व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। एसटीएफ और पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व दो जिंदा एवं एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पूछतांछ में इनामी बदमाश ने बताया कि इटावा में कई अपराधों के मामले में वह और उसका साथी रामानंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इसी दौरान प्रतापगढ़ से ट्रांस...

सरोज पांडेय की देख-रेख में होगा भाजपा दिल्ली विस नेता का चुनाव

चित्र
नयी दिल्ली,18 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्ढा ने दिल्ली विधानसभा में विधायक दल का नेता चुने जाने के लिए मंगलवार को सांसद सरोज पांडेय को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया। सुश्री पांडे हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीते आठ विधायकों के साथ बैठक कर विपक्ष के नेता को लेकर राय-मशविरा करेंगी। छठी दिल्ली विधानसभा में भाजपा के तीन विधायक थे और रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता विपक्ष के नेता थे। श्री गुप्ता इस बार फिर रोहिणी से विजयी हुए हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राजेश नामा बंसीवाला को 12 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया। पिछली विधानसभा में भाजपा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा भी एक बार फिर विश्वास नगर से विजयी हुए हैं जबकि जगदीश प्रधान इस बार मुस्तफाबाद से चुनाव हार गए। इस बार चुनाव में करावल नगर से जीते मोहन सिंह बिष्ट और बदरपुर से विजयी रामवीर सिंह विधूड़ी पहले कई बार विधायक रह चुके हैं। श्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बार भी दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल की है और दिल्ली विधानभसभा की 70 में...

अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्या,समाधान करने का दिया निर्देश

चित्र
            गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस सदर तहसील में जिलाधिकारी के अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की सुनी गई समस्या तथा संबंधित अधिकारियों को बिना किसी भेदभाव का त्वरित गति से निस्तारण करने का दिया निर्देश। सदर तहसील में आए हुए फरियादीयो की समस्या को बारी-बारी से जिलाधिकारी सुनकर निस्तारण करने का निर्देश दिए  आवास विकास कॉलोनी बरगदवा मकान नंबर वी 302 का आया था जो वी301 द्वारा पानी को अवरुद्ध कर दिया गया है जिलाधिकारी ने आवास विकास अधिकारी से लिखित आश्वासन लिया कि कितने दिनों में पीड़ित को न्याय मिल जाएगा आवास विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी को लिखित देते हुए कहा कि एक महीने के अंदर स्थाई नाले का निर्माण करते हुए पीड़ित पक्ष के समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा तब तक अस्थाई रूप से बी 302 का पानी बहने हेतु व्यवस्था कर दिया जाएगा जिलाधिकारी ने कहा कि अगर 1 महीने के अंदर पानी बहने का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी आज तहसील दिवस में वरिष्ठ अधिकारियों को सदर तहसील में आने की वजह...

जेट के विमान में खराबी से रद हुई मुंबई की उड़ान, यात्रियों का हंगामा

चित्र
       गोरखपुर:विमान के पहिए में खराबी आने पर स्पाइस जेट ने सोमवार को मुंबई की उड़ान रद कर दी। शाम चार बजे जानकारी होने पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह तक विमान ठीक होने और इसी से मुंबई भेजने का भरोसा देकर यात्रियों को शांत कराया। स्पाइस जेट का विमान सोमवार की दोपहर 2.30 बजे मुंबई से गोरखपुर पहुंचा। जांच के दौरान इंजीनियर ने विमान के पहिए में खराबी आने की जानकारी अधिकारियों को दी और एक घंटे तक ठीक करने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर अधिकारियों ने शाम चार बजे के करीब उड़ान निरस्त करने का निर्णय लिया। जानकारी होने पर मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे 176 यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी और स्पाइस जेट के मैनेजर ने सुबह 10 बजे इसी विमान से मुंबई भेजने का भरोसा देकर यात्रियों को शांत कराया। मुंबई जाने के लिए 176 लोगों ने टिकट बुक कराया था। विमान के पहिए में खराबी आने के बाद उड़ान निरस्त होने पर 40 लोगों ने अपना टिकट कैंसिर करा लिया। स्पाइस जेट के अधिकारियों ने बस्ती, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज स...

स्‍कूल बस पलटने से 25 बच्‍चे घायल

चित्र
        सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़-बढ़नी मार्ग पर बोहली गांव के पास एक स्कूली बस सोमवार की सुबह में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। दुर्घटना में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। उनमें से 10 को सीएचसी शोहरतगढ़ भेज दिया गया बाकी को उनके परिजन साथ ले गए। सरस्वती शिशु मंदिर शोहरतगढ़ की स्कूली बस बोहली व आसपास के गांव से बच्चों को लेने के लिए निकली थी। वह बोहली गांव के मोड़ के पास पहुंची थी कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया इससे बस सड़क के किनारे खेत में जाकर पलट गई। बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। बस पलटने के साथ बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बस के आगे और पीछे का शीशा तोड़ कर उसमें फंसे बच्‍चों को बाहर निकाला। सभी बच्चों को चोट आई लेकिन 10 को ज्यादा चोट आने की वजह से उन्हें एंबुलेंस के जरिए सीएचसी शोहरतगढ़ भेज दिया गया। मौके पर एसडीएम अनिल कुमार, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय, एसओ रामाशीष यादव पहुंच गए थे। 

पुलिस जाति अथवा धर्म देखकर काम नहीं करती: शाह

चित्र
नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पुलिस का काम शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना होता है और वह किसी जाति अथवा धर्म को देखकर काम नहीं करती है । दिल्ली पुलिस के 73 वें स्थापना दिवस समारोह पर आज आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पुलिस किसी की दुश्मन नहीं है और वह शांति की दोसतान है और जरुरत पर मदद करती है । इसलिए पुलिस का सम्मान किया जाना चाहिए। श्री शाह ने पुलिस को उपद्रवियों की तरफ से निशाना बनाने को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस का काम शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है और वह बिना किसी जाति या धर्म को देखकर काम नहीं करती है । उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह गर्व का विषय है कि इसकी शुरुआत देश के लौह पुरुष सरदार पटेल ने की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में सकारात्मक टिप्पणी से दिल्ली पुलिस के प्रत्येक कर्मी को अभीभूत होना चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के बाद 35 हजार से अधिक पुलिस जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दिया है। प्रधानमंत्री...

केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बने

चित्र
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता) दिल्ली की सातवीं विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के नायक रहे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पार्टी के हजारों समर्थकों और बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति के बीच उप राज्यपाल अनिल बैजल श्री केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री केजरीवाल के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम को श्री बैजल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्री केजरीवाल ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के रिकार्ड की बराबरी की। दिवंगत दीक्षित 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री के पद पर रहीं।   श्री केजरीवाल 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कांग्रेस की मदद से सरकार बनायी थी लेकिन लोकपाल के मुद्दे पर मतभेद होने के बाद 49 दिनों में ही इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 2015 में विधानसभा के चुनाव में 70 में 67 स...

हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

चित्र
गोरखपुर : हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त लखबीर पुत्र सुन्दर पाल  व रामलौट साहू पुत्र श्रीपाल साहू को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब 335 लीटर, पीकप (टाटा 407) वाहन सं0- डी0एल0 1 एल0पी0 5001 ।

चेकिंग के दौरान 102 विद्युत कनेक्शन को किया गया विच्छेदित

चित्र
 गोरखपुर। अधिशासी अभियंता  यदुनाथ राम के नेतृत्व में मॉर्निंग  रेड अभियान  विद्युत विभाग की विजलेंस टीम ,अवर अभियंता ने रुद्रपुर दुर्गाबाड़ी  क्षेत्र में  प्रातः 7:30 से चेकिंग अभियान चलाया।  चेकिंग के दौरान टीम के पहुंचने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया । अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि शासन के निर्देश पर मॉर्निंग रेड अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए यह अभियान मॉर्निंग वॉक के दौरान चलाया जा रहा है।  चेकिंग के दौरान 6 उपभोक्ताओं के मीटर स्लो पाए गए । जिन्हें उपभोक्ता के सामने तोड़ा गया तथा सभी मामलों में शंट लगा पाया गया 2 मीटर नो स्लो डिस्पले दो मीटर बाईपास करके एवं एक मामला डायरेक्ट विद्युत चोरी का पाया गया 6 विद्युत उपभोक्ता घरेलू संयोजन से विद्युत प्रयोग कॉमर्शियल विधा में करते पाए गए। कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत संबंधित थाने में विद्युत चोरी की एफ आई आर की तहरीर दी गई है। चेकिंग के दौरान 102  विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित किया गया जिन्हें नोटिस देने के बाद ...

दर्ज़नो वाहन का किया चालान

चित्र
         गोरखपुर: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर कौड़ीराम चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला ने क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर ताबड़तोड़ वाहनों की सघन चेकिंग किया वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्धों के वाहनों के पूरे कागजात देखने के साथ साथ जामातलाशी भी किया जिसके वाहनों के कागजात नही थे उनका मौके पर ही चलाना काटा गया खबर लिखे जाने तक दर्जनों वाहनों का चालान काटा जा चुका था और करीब 30 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया। 

वाराणसी को 1200 करोड़ रूपये की सौगात देंगे मोदी

चित्र
वाराणसी 15 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1200 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्र और उत्तर प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहेंगे। श्री मोदी के एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे के मद्देनजर मंदिरों की नगरी में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किये गये हैं। अधिकृत सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 430 बिस्तरों के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल समेत करीब 48 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे। वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदर्श की 63 फिट ऊंची प्रतिमा का चंदौली जिले में अनावरण करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की यह प्रतिमा देश में सबसे ऊंची होगी जिसका निर्माण करने में उड़ीसा के 200 शिल्पकारों ने रात दिन मेहनत की है और एक साल के भीतर प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा किया गया। स्मारक केन्द्र पंडित दीनदयाल के जीवन वृतांत का सजीव वर्णन करेगा। श्री मोदी देश की तीसरी निजी ट्रेन मह...

सोना 400 रुपये चमककर नये रिकॉर्ड स्तर पर

चित्र
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (वार्ता) विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 400 रुपये की मजबूती के साथ 42,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को बाद के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही थी। इसका असर आज यहाँ बाजार खुलने पर देखा गया। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 6.20 डॉलर चढ़कर 1,583.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,586.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड19’ की चिंता में पूँजी बाजार में निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। इसलिए वे सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.10 डॉलर चमककर 17.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।  

गैस रोग से छुटकारा दिलाता है पवनमुक्तासन

चित्र
सहारनपुर, 15 फरवरी (वार्ता) अनियमित दिनचर्या और खानपान के चलते आम हो चुकी गैस और घबराहट की समस्या से छुटकारा पाने में योग आपकी मदद कर सकता है। योग विशेषज्ञ गुलशन कुमार ने बताया कि पवनमुक्तासन पेट में गैस बनने की समस्या से छुटकारा दिलाने में कारगर साबित होता है। उन्होने कहा कि गैस के कारण वक्ष,सिर और पेट में दर्द हो सकता हैं। चिकित्सक इसे वायु के नाम का दर्द कहते है। जब गुदा द्वार से वायु निकल जाती है तो रोगी को राहत मिल जाती है। उन्होने कहा कि इस रोग में पेट में आहार सडने के कारण अधिक मात्रा में गैंस बनने लगती है। जिससे रोगी का पेट फूल जाता है। रोगी को इसके कारण घबराहट , बेचैनी होने लगती है। कभी कभी गैस के कारण श्वास लेने में असुविधा होने लगती है। कभी कभी मानसिक तनाव की अधिकता होने पर आमाशय मे भारीपन का अनुभव होता है। श्री कुमार ने बताया कि यौगिक विधियों से पेट की गैस का सफलता पूर्वक उपचार सम्भव है। पवनमुक्तासन के लिये पीडित व्यक्ति को समतल भूमि पर दरी या चटाई बिछाकर पीठ के बल लेट जाना चाहिये और बांयी टांग को घुटने से मोड कर पेट के पास लाना चाहिये। दोनों हाथों से बांये घुटने को पकड कर ...

इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गोरखपुर में आवेदन कर सकते है

गोरखपुर 14 फरवरी 20। उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद के परम्परागत उत्पाद टेराकोटा को विभिन्न विधाओं में कार्यरत व्यक्ति/हस्तशिल्पी के समग्र विकास हेतु एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत वित्तपोषण सहायता योजना में हस्तशिल्पियों को अपने स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंको से ऋण उपलब्ध कराने हेतु अपने आवेदन पत्र के माध्यम से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गोरखपुर में आवेदन कर सकते है। आवेदन कर्ता का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए, शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है एवं आवेदक किसी भी वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था/राष्ट्रीयकृत बैंक का डिफाल्टर न हो। सरकार द्वारा संचालित किसी भी स्वरोजगार योजना का पूर्व में लाभ न प्राप्त किया हो। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गोरखपुर में आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 21 फरवरी 2020 है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रो0 केन्द्र ने दी है।

कृषकों को के0सी0सी0 की सुविधा उपलब्ध करायी जाए-जिलाधिकारी

गोरखपुर 14 फरवरी 20। शासन द्वारा पी0एम0 किसान योजना के समस्त लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु 8 फरवरी से 20 फरवरी तक 15 दिवसीय अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि भारतीय बैंक संघ द्वारा देश के सभी बैंकों को गाइडलाइन के अनुसार रू0 3 लाख तक की सीमा तक के0सी0सी0 के लिए प्रोसेसिंग डाक्यूमेन्ट लेजर फोलियो के निरीक्षण शुल्क को माफ करते हुए बैंकों को निर्देशित किया गया है कि वे पी0एम0 किसान योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कृषकों से पूर्ण रूप से भरे फार्मों की प्राप्ति के 14 दिन के अन्दर कृषकों को के0सी0सी0 उपलब्ध कराया जाये। भारत सरकार के वित्त सेवा विभाग द्वारा भी अपने स्तर से सभी बैंकों को तद्नुसार निर्देशित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि 15 दिवसीय विशेष अभियान में पीएम किसान योजना के अधिक से अधिक लाभार्थी कृषकों को के0सी0सी0 की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रक्रिया निर्धारित की गयी है जिसके तहत लाभार्थी कृषक अपने बैंक शाखा जहां से योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, से केसीसी ...

स्पीड बोट व जेट स्की वाटर क्राफ्ट का गोरखपुर के लोग भी ले सकते हैं आनंद- आलोक

चित्र
  गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट रामगढ़ ताल में स्पीड बोट एवं जेट स्की वाटर क्राफ्ट का उद्घाटन 14 फरवरी को अपराहन 1:00 बजे  अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा करेंगे । उक्त बात की जानकारी स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान टाइगर टीम स्पीड एडवेंचर के प्रोपराइटर आलोक कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री का यह सपना है कि रामगढ़ ताल को विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में एक नई पहचान स्थापित की जाए  । उत्तर भारत में यह पहला अनूठा प्रयोग पूर्वांचल वासियों के सपने को साकार करने जा रहा है पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए स्पीड बोट एवं जेट स्की वाटर क्राफ्ट का प्रचलन हमारे भारतवर्ष में जो शहर समुद्री किनारे स्थित है वहीं पर आज तक यह स्पीड बोट एवं जेड स्क्री वाटर क्राफ्ट का प्रचलन रहा है । पूर्वांचल के लोग अभी तक स्पीड बोट एवं जेट स्की वाटर क्राफ्ट का आनंद लेने हेतु यहां से लोग गोवा मुंबई केरला आदि शहरों में जाते थे आज यह सपना मुख्यमंत्री के सौजन्य से गोरखपुर के रामगढ़ ताल में साकार होने जा रहा है। इस तरह का यह अ...

सोने-चाँदी में मामूली गिरावट

  नयी दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) विदेशों में पीली धातु में रही नरमी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने पर दबाव रहा और यह शुक्रवार को 45 रुपये फिसलकर 42,070 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी 25 रुपये की गिरावट के साथ 47,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 1.25 डॉलर टूटकर 1,575.80 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। इससे पहले शुरुआती कारोबार में यह डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,577.89 डॉलर प्रति औंस तक पहुँचने में कामयाब रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर बँधी उम्मीद से यह बाद में दबाव में आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर की नरमी के साथ 1,578.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के विपरीत चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर चमककर 17.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।  

वाराणसी में दंपति ने खुदकुशी, दो बच्चों के शव घर में मिलने से सनसनी

चित्र
वाराणसी, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वाराणसी के आदमपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दंपति एवं दो बच्चों के संदिग्ध अवस्था में शव उनके घर में मिलने से यहां सनसनी फैल गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभार चौधरी ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि नचिंकुवां मुहल्ले में 45 वर्षीय चेतन ,उसकी पत्नी 42 वर्षीय रितु, 16 वर्षीय बेटा हर्ष एवं 14 वर्षीय बेटी मानसी के शव बरामद किये गए हैं। दंपति के शव फंदे से लटकते हुए मिले जबकि बच्चों के शव दूसरे कमरे में मिले। मौके से मिले चार पन्ने के सुसाइट नोट मिला है। प्रथम दृष्टया दंपति द्वारा दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुदकशी किए जाने की आशंका है। उन्होंने बताया शुरुआती जांच में पता चला है कि पारिवारिक में संपति विवाद के कारण दंपति ने यह कदम उठाया। चेतन का अपने पिता से विवाद बताया जा रहा है। इस वजह से पति-पत्नी कई दिनों से मानसिक तौर पर बेहद परेशन थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ...

कुशीनगर में फर्जी सर्टिफिकेट के आरोप में चार शिक्षक बर्खास्त

  कुुशीनगर 14 फरवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नौकरी पाने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तैनात चार शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया कि मोतीचक ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा पर तैनात चंद्रभूषण त्रिपाठी, लखिमा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात पूनम पांडेय, नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के विशुनपुर विजयपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात विरेंद्र कुमार और कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के मधवलिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात संजय कुमार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। उन्होंने बताया कि इन चारों के सर्टिफिकेट फर्जी थे। इसकी जानकारी होने पर चारों शिक्षकों को निलंबित किया गया था और विभाग की ओर कई बार नोटिस देकर जवाब मांगा गया। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी निलंबित शिक्षकों की तरफ से विभाग के किसी भी पत्र का जवाब भी नहीं दिया गया। इसके बाद चारों शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया। श्री कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों...

मिर्जापुर में अगल-अलग स्थानों पर मिले दो शिक्षकों के शव

  मिर्जापुर, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के पड़री क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर एक ही स्कूल के दो शिक्षकों के शम मिले हैं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पडरी क्षेत्र के देवरी आमघाट गांव निवासी 23 वर्षीय शिक्षक सूरज पाण्डेय का शव आज नौगांव गांव के निकट कुएं से बरामद किया गया जबकि गुरुवार को उसी स्कूल के उसके साथी 23 वर्षीय शिक्षक अनुज कुमार सिंह का शव गुरुवार को नदनी गांव के निकट पेड़ से लटका मिला था। उन्होंने बताया कि दोनों शिक्षक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत के तार जुड़े लगते हैं। उन्होंने बताया कि अनुज सिंह के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए नौगांव निवासी दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। दोनों शिक्षक अविवाहित थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उप्र विधान परिषद में दी गई पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्वांजली

चित्र
लखनऊ, 14 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शुक्रवार को पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्वांजली दी गई। शून्य प्रहर में सभापति रमेश यादव ने परिषद पुलवामा हमले की पहली बरसी पर सदन ने कुछ क्षण का मौन धारण कर एक साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्वांजली दी गई। इसके पहले सभापति श्री यादव ने परिषद के पूर्व सदस्य गयासुद्दीन किदवई एवं मरगूब अहमद लारी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं तथा सदन ने कुछ क्षण खड़े होकर मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की।

बलरामपुर में छह शराब तस्कर गिरफ्तार

  बलरामपुर 14फरवरी (वार्ता) नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से लायी गयी 40 लीटर शराब बरामद की। पुलिस सूत्रों ने यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हरैया सतघरवा, उतरौला, रेहरा बाजार, महराजगंज तराई थाना क्षेत्रों की पुलिस ने लाट बक्श, ओमप्रकाश, काशीराम, अमित कुमार, धोलर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 लीटर शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावाब तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की पुलिस ने पंगुल उर्फ त्रिभुवन नाम के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 115 बोतल शराब बरामद किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आजम पर फर्जी मुकदमे के मुद्दे पर सपा सदस्यों के हंगामे बीच परिषद स्थगित

चित्र
लखनऊ,14 फरवरी (वार्ता) मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमें लगाने का मुद्दा उठाते हुए सदन के बीचो-बीच आकर नारे लगाने लगे,इस पर सभापति रमेश यादव ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी और बाद में स्थगन का समय बढ़ा कर 12 बजे तक कर दिया । बजट सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही जैसे ही पूर्वाह्न 11 बजे शुरु हुई तभी नेता विरोधी दल अहमद हसन ने पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खां पर जिला प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करने तथा उनके परिवार के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों पर हो रहे अत्याचार का मामला सदन में उठाया। जिस पर नेता सदन दिनेश शर्मा ने इस प्रकार की सूचना प्राप्त न/न होने की बात कही। जिससे सपा के सभी सदस्य उत्तेजित हो गये तथा नारेबाजी करते हुये वेल में आ गये। भारी-शोर-के कारण सभापति श्री यादव ने 11ः07 बजे सदन को आधे घण्टे के लिये स्थगित कर दिया पुनः स्थगन का आदेश 12ः00 बजे तक के लिये बढ़ा दिया। शून्य काल में सपा के अहमद हसन, बलराम यादव, राम सुन्दर दास निषाद ,शशांक यादव एवं अन्य सदस्यों ने...

फ़ास्टटैग 15 दिनों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा

चित्र
NHAI के टोल प्‍लाजाओं पर डिजिटल शुल्‍क संग्रह को बढ़ावा देने के लिए 15 से 29 फरवरी के बीच 15 दिनों के लिए फास्‍टैग के लिए वसूल की जाने वाली सौ रूपए की राशि माफ करने का फैसला किया है। 

रेलवे के 300 टीटीई का एक साथ तबादला, कर्मचारी संगठनों ने जताया गुस्‍सा

चित्र
     गोरखपुर,रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल के 200 और वाराणसी मंडल के 100  चल टिकट परीक्षकों (टीटीई) का एक साथ तबादला कर दिया है। इसको लेकर रेलवे के कर्मचारी संगठनों में गुस्‍सा है।  पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि मंडल के अधिकारी मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशों का भी अनुपालन नहीं कर रहे हैं। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने जनवरी में ही मंडल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे टिकट जांच संवर्ग के कर्मचारियों का स्थानांतरण बोर्ड के निर्देशों का ध्यान रखें और उसी के हिसाब से कार्रवाई करें। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यह तब है जब रेलवे बोर्ड ने कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए चुनाव की घोषणा भी कर दी है। मंडल के अधिकारियों ने नियमानुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 

पशु आश्रय स्थल का सीडीओ ने किया निरीक्षण

चित्र
       गोरखपुर।अस्थाई पशु आश्रय स्थल ग्राम पंचायत चिलबिलवा विकासखंड पिपराइच का सीडीओ हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण। वहां रखे रजिस्टर पशुओं की खाने की व्यवस्था आश्रय स्थल में रह रहे पशुओं के चारे एवं डॉक्टरों द्वारा बीमार पशुओं की देखभाल का विधिवत किया निरीक्षण।आश्रय स्थल कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों को दिया सख्त हिदायत की आश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में चारे की होनी चाहिए व्यवस्था बीमार पशुओं को तत्काल डॉक्टरों को बुला कर दिखाया जाए तथा पानी की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रहे जिससे खाने-पीने के वजह से कोई पशु ना हो बीमार पशुओं की देखभाल ठीक तरीके से करने का दिया निर्देश। 

रामगढ़ताल में जॉर्बिंग बॉल में छात्र की मौत

चित्र
    गोरखपुर: रामगढ़झील में बुधवार की शाम एक छात्र की जॉर्बिंग बॉल में मौत हो गई। छात्र अपने दोस्‍तों के साथ रामगढ़झील और नौका विहार घूमने गया था।  शाम पांच बजे के करीब अमन राय (उम्र 20 वर्ष) रामगढ़झील में आनंद उठाने के लिए अपने तीन दोस्‍तों के साथ जॉर्बिंग बॉल में गया। दोस्‍तों के मुताबिक वे जॉर्बिंग बॉल का आनंद उठा रहे थे कि तभी अमन अचानक बेहोश हो गया। उन्‍होंने शोर मचाया तो संचालक ने जॉर्बिंग रोक दी। उसमें से अमन को बाहर निकाला गया। दोस्‍तों और वहां मौजूद लोगों की मदद से अमन को तत्‍काल एक निजी अस्‍पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर एक अस्‍पताल से दूसरे दौड़ते रहे परिवारीजन नौजवान, एकलौते बेटे की मौत की सूचना पर अमन के पिता प्रदीप राय और अन्‍य परिवारीजनों को यकीन ही नहीं हो रहा था। वे अमन का शव लेकर एक अस्‍पताल से दूसरे अस्‍पताल भटकते रहे। कुछ ही देरी में वे पांच निजी अस्‍पतालों में गए लेकिन हर जगह डाक्‍टरों ने अमन को मृत बताया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। अमन के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। अमन के पिता प्रदीप राय बेलघाट क्षेत्...

ड्राइवर के हत्यारे दो ड्राईवरो को कैम्पियरगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
    गोरखपुर। कैम्पियरगंज थाना अंतर्गत सुनियोजित तरीके से हुई ड्राइवर की हत्या का खुलासा करते हुए हत्याभियुक्त दो ड्राइवरों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता पायी। पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि 10 फरवरी 2020 को मृतक अच्छेलाल यादव उर्फ छोटे लाल यादव पुत्र विंध्याचल यादव वार्ड नंबर वार्ड नं13 अवरहिया परसा पश्चिम चंपारण बिहार जो चंद्रमोली तिवारी पुत्र विंध्याचल तिवारी ग्राम कोहटा थाना सहजनवा की पिकप कई वर्षों से चला रहा था। चंद्रमौली के अनुसार अच्छेलाल का झगड़ा कई दिन से उसके साथ काम करने वाले पिकअप ड्राइवर एहसान उल्ला उर्फ मुन्ना हफीजुल्लाह निवासी छोटे काजीपुर इमली के पेड़ के नीचे जिसान उर्फ छोटू पुत्र मो शमीम निवासी छोटे काजीपुर हरिजन बस्ती थाना कोतवाली गोरखपुर से विवाद चल रहा था चंद्रमौली के तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त एहशान व शमीम  को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज, दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कैम...