टीनशेड हटाकर कपड़े की दो दुकान से लाखों की चोरी
गोरखपुर: पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगल धूसड़ चौराहा स्थित बीती रात कपड़े की दुकान का टीनशेड हटाकर चोरो ने लाखों रुपये की समान उड़ा दिया।
जंगल छत्रधारी निवासी सुरेन्द्र व बबलू की जंगल धूसड़ चौराहे पर विशाल वस्त्रालय व अराध्या गारमेंट के नाम से उपरोक्त लोग दुकान चलाते हैं बुधवार को सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आये तो देखे कि दुकान के ऊपर लगा टीनशेड हटाकर दुकान में लगा सीलिंग कटा हुआ है दुकान के अंदर गये तो देखा कि दुकान में रखा करीब लाखों का कपड़ा गायब है दुकानदार सुरेन्द्र ने बताया की लाखों के कपड़े व 16 हजार रुपया कैस काउंटर में रखा था। नगदी के अलावा चेकबुक, एटीएम कोर्ड, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक भी गायब है। वही बगल के बबलू के दुकान से 12 हजार का कपड़ा तथा दुकान के कैस काउंटर में रखा 15 हजार नगद गायब है जिसकी सूचना दुकानदारो ने पिपराइच पुलिस को दे दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें