शरजील इमाम को पांच दिन की पुुलिस हिरासत

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को बुधवार को पांच दिन के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया।
शरजील को दिल्ली की अपराध शाखा ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था और उसे आज दिल्ली लाकर साकेत स्थित अदालत में पेश किया। अदालत ने शरजील को पांच दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया।
गौरतलब है कि शरजील ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें उसने पूर्वोत्तर और असम को देश से जोड़ने वाले ‘चिकननेक’ अवरुद्ध करने का आह्वान किया था।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना