शामली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया इनामी बदमाश

शामली, 28 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झिंझाना के थानाध्यक्ष पीके सिंह को सूचना मिली कि क वेदखेडी गांव के निकट बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। उसी दौरान वेदखेडी के निकट मंसूरा मार्ग पर बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया । इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जावेद नामक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।
उन्होंनेे बताया कि खुरगान निवासी पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा ,कारतूस ,साढ़े 19 हजार की नकदी और बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश का नाम फारूक है और उसपर भी 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार बदमाश जावेद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनामी घोषित कर रखा है। उन्होंने बताया कि पकडे गए जावेद के दो साथियों को कैराना पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है जबकि जावेद और फारूक फरार चल रहे थे । उन्होंने बताया कि पुलिस फरार फारूक की तलाश में दबिश दे रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना