शाहजहांपुर में गोली लगने से सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु
शाहजहांपुर, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सेना के जवान की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र में सिमराखेड़ा चक निवासी चन्द्रसेन निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रामलड़ैते का पुत्र 30 वर्षीय बेटा विपिन पाठक भी इस समय कर्नाटक के बंगलोर में सेना में कार्यरत था। विपिन के ससुर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था और उनकी तेहरवीं पर वह छुट्टी लेकर घर आया था।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात विपिन घर पर अपने लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहा था। उसी दौरान अचानक पिस्टल चल गयी। गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो विपिन खून से लथपथ पर पड़ा मिला। गोली उसके सर पर लगी थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गये जहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें