शाह के बयान पर प्रशांत का तंज, दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा

पटना 27 जनवरी (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीनबाग में लगे पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि बटन तो प्यार से ही दबेगा लेकिन जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े।
श्री किशोर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया, "08 फ़रवरी को दिल्ली में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।"
गौरतलब है कि श्री शाह ने रविवार को दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक रैली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा था, "बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।'
इससे पूर्व शुक्रवार को भी श्री शाह ने दिल्ली के ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी कहा था कि बटन इतनी ताकत से दबाना कि इसके करंट से 08 फरवरी को शाहीनबाग के प्रदर्शनकारी वो जगह छोड़ने पर मजबूर हो जाएं।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना