*संस्कृति क्रिकेट अकेडमी की लगातार चौथी जीत

गोरखपुर: मंडल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने विपिन तथा सौरभ के शानदार खेल की बदौलत राइजिंग स्टार  बड़हलगंज को आठ विकेट से हराया ।
     पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार की टीम विपिन , अश्वनी , राजेश की घातक गेंदबाजी के समक्ष 86 रनों पर सिमट गई। विपिन पासवान ने 5 और राजेश ,अश्विनी ने 2 - 2 , ऋतिक ने 1 विकेट प्राप्त किया ।
राइजिंग स्टार की ओर से सूरज ने नाबाद 35 रन की पारी खेली।
इसके जवाब में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने सौरव के 64 तथा यश के 13  तथा विनय के नाबाद 5 के सहायता से मैच 8 विकेट से जीत लिया।
विपिन पासवान को उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना