सकेत मूक बधिर राजकीय विधालय मे हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मानने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चेम्बर आफँ कामर्स के अघ्यक्ष संजय सिंधानिया को सकेत मूक बधिर राजकीय विधालय उत्तरी हुमाऊपुर की जिमेदारी कई वषों लगातार दी जा रही हैं उक्त अवसर पर इस वर्ष की दी गई जिम्मेदारी को काफी तारीफे काबिले ढंग से सम्पन्न हुई इस क्रम में गणतंत्र दिवस काफी धुम धाम से उक्त स्थल पर मनाते हुए चेम्बर आफँ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंधानिया के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सीटी मजिस्टेट श्रीमान उमेश मिश्रा जी एवं  यस पी क्राइम श्रीमान अशोक कुमार वर्माजी थे  क्रार्यकम की शुरुआत झन्डा रोहण के साथ बच्चों ने राष्ट्र भक्ति पर शानदार प्रोग्राम पेश कर काफी राष्ट्रीय भक्ति की बेमिसाल शमा बाध दिया उपस्थित लोगों ने बच्चों के हौंसले कि जम कर तारीफें की भारत माता की जय के गगन भेदी नारों से राष्ट्रीय भक्ति का शानदार मिसाल कायम कर दी उसके बाद  बच्चों के साथ प्रिन्सपल को चेम्बर आफँ कामर्स कि तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा सिल्ड एवं बच्चों के साथ सभी उपस्थित लोगों को मिठाई पैकेट जिसमें बिस्कुट के पाकेट केक नमकीन के साथ चिप्स के पाकेट दिया गया उक्त अवसर पर पवनसिंधानिया, अमीतवैश्य,   संजयजायसवाल, भुवनपतिनिराला,      टीकमदासबुधवानी, बहादुरलखमानी,            बिजयसिंधानिया, शाजिदअन्सारी, राहुलजी, सिद्धनाथयादव, राघेजी,सतीशयादव ओमप्रकाशबुधवानी,राजुगुप्ता,राकेशअग्रवाल   अनीलअग्रवाल, मुलचन्दगुप्ता, बहाबअहमद, गब्बूयादव, सतीशगुप्ता,  पिन्टूचौहान, शैलेशचौहान,सहित काफी लोग उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना