रात में भी सतर्क रही कोतवाली पुलिस बाइकरों की ली तलाशी

  गोरखपुर: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार पूरे जनपद  में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के  लिए सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं अपने अपने क्षेत्र में दिन और रात गश्त कर लूट छिनैती वह अन्य बड़े अपराधों पर नियंत्रण रखा जाए उसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के  नगर निगम चौकी प्रभारी अरविंद राय द्वारा घोष कंपनी चौक पर ड्यूटी के दौरान बीती रात को लगभग  1:50 पर रेसर बाइक द्वारा दो लड़कों को रोककर उनकी जामा तलाशी ली, पहचान पत्र व गाड़ी के कागजात ना मिलने पर उनके परिवार जनों को बुलाकर उनकी पहचान कर उन्हें घर के लिए परिजनों के साथ जाने दिया गया।  इसके अलावा  घोष कंपनी चौक से देर रात दुपहिया वाहन से गुजरने वाले कई संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी आईडी देखकर उनकी पहचान उन्हें देर रात  ना घूमने  का वार्निंग देकर छोड़ा गया। इस दौरान  हॉक 3 और कांस्टेबल विनोद यादव उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना