लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र से किया पीएफआई संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार

लखनऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हसनगंज क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 दिसम्बर को की गई घटना के सिलसिले नामजद पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को हसनगंज क्षेत्र के मदेयगंज चौकी क्षेत्र में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहनों में आगजनी एवं तोडफोड़ की घटना हुई थी। इस घटना कराने की साजिश करने के आरोप में पीएफआई के नामजद तीन सदस्यों शर्कीलुर्रहमान, शाबी खान और मोहम्मद अरशद को हसनंगज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तीनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर संगठन का प्रचार-प्रसार कर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि सीएए के विरोध प्रदर्शनों में केरल के इस पीएफआई संगठन के कुछ सदस्यों का नाम सामने आया था। लखनऊ पुलिस पहले कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना