कोतवाली थाने पर एसएसपी द्वारा बनाया गया बालमित्र थाना डीआईजी को आया पसंद
गोरखपुर। नवागत डीआईजी रेंज मोदक राजेश ने आज कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने के बैरक मेस कार्यालय आदि को देखा ।थाने के अंदर बने बालमित्र थाने की उन्होंने ने प्रशंसा की।
मीडिया से बात करते हुए डीआईजी मोदक राजेश ने कहा कि जनपद के महत्वपूर्ण थाने कोतवाली को निरीक्षण करने आया हूं एसएसपी द्वारा कोतवाली थाने में बालमित्र थाना बनाने का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा। व्यवस्था की बात करें तो बैरक में जो सुविधा होनी चाहिए वह पूरी नहीं है सफाई की कुछ कमी है। थाने पर कुछ ना कुछ कमी जरूर रहती। ओवरऑल अगर देखा जाए तो एडिशनल एसपी सीओ इंस्पेक्टर द्वारा अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है । जांच में फिलहाल कोतवाली थाना पास पाया गया है और इससे बेहतर करने की जरूरत है । निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ कश्यप क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा उपनिरीक्षक संजीव कुमार उप निरीक्षक बिहारी यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें