कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा
फर्रूखाबाद, 28 जनवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया और जल्द ही इस लाइन पर इलैक्ट्रिक ट्रेन चलेगी।
मंगलवार को यहां पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेलप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। बताया कि इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद कासगंज-मथुरा रेललाइन का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। फर्रूखाबाद और कन्नौज स्टेशनों के मध्य
अवशेष सीआरएस के निरीक्षण का पत्र भेजा जा चुका है और जल्द ही सीआरएस निरीक्षण की रिपोर्ट मिलते ही डीजल इंजन धीरे-धीरे हटाकर उनके स्थान पर सभी ट्रेनें इलैक्ट्रिक इंजन से संचालित होंगी।
उन्होंने बताया कि कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज बायां बरेली होकर अमृतसर चलाये जाने के
लिये 18513/18514 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को कासगंज-बरेली छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम पूरा न/न होने के दौरान तत्कालीन रेलमंत्री ने इस ट्रेन का 14153/14154 नम्बर परिवर्तित कर कानपुर सेन्ट्रल बायां उन्नाव होकर अमृतसर चला दिया गया। बाद में परिवर्तित नम्बर 22445/22446 को सुपरफास्ट बनाकर चलाया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड की नई समय सारणी में कानपुर सेन्ट्रल-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट 22445/22446 एक्सप्रेस ट्रेन आने के बाद ही इस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज बायां बरेली होकर अमृतसर चलाये जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास विचाराधीन है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेल परिसर में के पेशाब घर में गन्दगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ-सफाई के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें