जौनपुर में बीएसएनएल के गोदाम में भीषण आग,दो करोड़ की क्षति का अनुमान
जौनपुर, 27 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के बीएसएनएल के गोदाम में तभी भीषण आग में करीब दो करोड़ रुपये का सामान जलने का अनुमान है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि जिले में कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर मोहल्ले में आज तड़के करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से बीएसएनएल के गोदाम में आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा गोदाम में अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख वहां सो रहे गार्ड की नींद खुल गयी और आनन-फानन में उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस एवं दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सात गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए लगाया गया।
उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और करीब छह घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियाें को वाराणसी से बुलाना पडा। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में करीब दो करोड़ रुपये का सामन जलने का अनुमान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें