हमीरपुर में दस हजार रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार

हमीरपुर, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त लिपिक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुस्करा ब्लॉक के बिहूनी खुर्द गांव के जूनियर हाई स्कूल में नियुक्त शिक्षिका से चिक्तिसिय अवकाश का वेतन निकलने के लिए लिपिक मुन्नालाल ने हजार रुपये की मांग की थी। अध्यापिका मनीषा ने इसकी शिकायत संगठन के झांसी कार्यालय को दी।
उन्होंने बताया कि शिकायत पर अमल करते हुए संगठन के झांसी कार्यालय में तैनात निरीक्षक अम्बरीश यादव आज दोपहर अपनी टीम के साथ शिक्षिका को पाउडर से लगे नोटों की गाड्डी उसे दे दी। जैसे ही मनीषा ने लिपिक को रुपयों की गड्डी थमाई तभी संगठन की टीम ने दबोच लिय। इस सिलसिले में राठ कौतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ झांसी ले गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना