गोरखपुर में बिना टिकट पकड़े गये 62 यात्री

गोरखपुर 31 जनवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे में चलाये जा रहे जांच अभियान में 62 यात्री बिना टिकट पकडे गये जिनसे जुर्माना के रूप में 37 हजार रूपये वसूल की गयीं।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में गाड़ी सं. 12589/19039 में गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड के मध्य आकस्मिक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 62 यात्री बिना टिकट पकड़े गये। यात्रियों से किराये एवं जुर्माना के रूप में 37,280/-रूपयों की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना