गोलघर मार्केट समस्त सुविधाओ के साथ विकसित किया किया जायेगा- जिलाधिकारी
गोरखपुर 28 जनवरी 20। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि गोरखपुर नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में तथा नगर निगम स्थित गोलघर मार्केट समस्त सुविधाओ के साथ विकसित किया किया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर को सुन्दर, स्वच्छ, जाम रहित बनाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करें।
उक्त बातें जिलाधिकारी ने कलेक्टेड सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ढीले तार व जर्जर पोल को प्राथमिकता के आधार पर समयानान्तर्गत ठीक कराये। व्यापारी सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि घोष कम्पनी से हठी माई स्थान तक बनाई गयी सड़क की गुणवत्ता की जांच करायी जाये जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जीडीए को निर्देश दिये कि नगर मे निर्माणाधीन बिना मानचित्र पास कराये कम्प्लेक्स, मैरेज हाउस आदि भवनो जिसमें पार्किंग सुविधा उपलब्ध न हो ऐसे भवनो की निर्माण कार्य रोका जाये। उन्होंने कहा कि नगर को स्व्च्छ एवं सुन्दर बनाने की दिशा सभी का सहयोग अपेक्षित है, सड़को पर कूड़ा कचरा न फेका जाये बल्कि उसे डस्टबिन में रखा जाये। उन्होंने जाम से निजात दिलाने की दिशा में शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा। उन्होंने बताया कि फेरीनीति के तहत ठेला खोम्चा वालो को एक निश्चित स्थान पर स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यकर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागो के सम्बंधित अधिकारी तथा व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें