दुर्घटना बीमा का समयबद्ध भुगतान जरूरी : गडकरी

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बीमा भुगतान को लेकर इंश्योरेंस कंपनियों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं और इससे उन्हें भारी पीड़ा से गुजरना पड़ता है इसलिए सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों का समयबद्ध तरीके से निपटाना आवश्यक है।
श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां ‘मोटर वाहन बीमा और सुरक्षा’ पर आयोजित एक कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा भुगतान के लिए पीड़ितों को बीमा कंपनियों के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कंपनियों के कर्मचारी पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता से पेश नहीं आते हैं और उन्हें कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए परेशान किया जाता है। इससे भ्रष्टाचार भी बढता है और लोगों की परेशानी भी समय पर हल नहीं हो पाती है इसलिए बीमा भुगतान समय पर हो इसके लिए नियम बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारे यहां सबसे ज्यादा 18 से 35 साल के युवा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। देश में हर साल पांच लाख लोग इन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और इनमें 65 प्रतिशत 18 से 36 साल की उम्र के बीच लोग होते हैं। उन्होंने कहा कि इस आंकड़े में कमी लाना आवश्यक है इसलिए नये मोटर वाहन नियम का सख्ती से पालन किया जाना आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री ने सडक सुरक्षा के लिए संवेदनशीलता के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा है कि दुर्घटना के समय कैशलेस इलाज के बारे में तत्काल निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना