दो शातिर वाहन लुटेरे 6 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
गोरखपुर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने लगाने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल को अंकुश लगाने एवं पर्दाफाश हेतु लगाया गया था । लगातार दबिश व कार्यवाही की जा रही थी जिस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोरों की चेकिंग चिड़ियाघर तिराहे पर कर रहे थे तभी आरफीन उर्फ शाहनवाज पुत्र आफताब आलम निवासी मुंडेरा बाजार थाना चौरी चौरा संदीप राजभर पुत्र रमेश राजभर चौरीचौरा को जिसके पास से चोरी/लूट की कुल 6 मोटरसाइकिल एक अदद 315 बोर देसी कट्टा 315 बोर कारतूस एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रामगढ़ ताल थाना प्रभारी राणा देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शातिर किस्म का वाहन लुटेरा जिसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं जो फर्जी आधार कार्ड के आधार पर एक ही नंबर की दो दो गाड़ियों पर नंबर लगाकर प्रयोग करता था विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं जो पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तारी में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी आजाद चौक मनीष यादव, उप निरीक्षक हरिश्चंद्र, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, कांस्टेबल बंका सिंह, कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल संजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें