देवरिया जिला जेल में बंद दहेज हत्या के आरोपी की मृत्यु
देवरिया, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला जेल में बंद दहेज हत्या के आरोपी की अचानक तबियत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई।
जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी परमहंस चौहान (55) की बहू की 2017 में मृत्यु हो गई थी। जिसमें कुशीनगर के रामकोला थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था । उसी मामले में परमहंस चौहान जिला जेल में बंद था।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात भोजन करने के बाद वह सोने चला गया और देर रात अचानक तबीयत बिगडने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सकेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें