बीए की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत आनंद विहार राप्ती नगर फेज नंबर एक बाबूराम शर्मा की पुत्री 20 वर्षीया सोनिका शर्मा ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शाहपुर ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। मालूम हो कि बाबूराम शर्मा मूलतः गुलरिया थाना अंतर्गत आबादी मोहम्मद बरवा भटहट के रहने वाले हैं श्री शर्मा अपने दो बच्चों के साथ आनंद विहार राप्ती नगर फेस वन में तूफानी जायसवाल के मकान में बतौर किराएदार रहते है। मृतका के पिता के अनुसार बड़ी पुत्री जॉब करके घर की जीविका चलाती है जबकि छोटी पुत्री सोनिका शर्मा भवानी प्रसाद डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता ने बताया बीती रात मोबाइल में देर रात तक किसी से बातचीत की थी जिसका नतीजा रहा कि आज सुबह हमारी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। फिलहाल जांच का विषय है कि फांसी क्यों लगाई, मृतका के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें