बस्ती में पांच अंतर राज्य एटीएम चोर गिरफ्तार
बस्ती 29 जनवरी (वार्ता )उत्तर प्रदेश में बस्ती के कप्तानगंज इलाके की पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को देसी पिस्तौल के साथ आज गिरफ्तार किया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि कप्तानगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने भारतीय स्टेट बैंक कप्तानगंज के समीप से बुधवार को एटीएम चोर गिरोह के निर्मल पांडे, जयप्रकाश तिवारी ,मनोज कुमार वर्मा, अतुल सरोज और संतोष कुमार सरोज को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सभी लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं । पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल ,दो कारतूस, 10 एटीएम कार्ड दो पैन कार्ड और आधार कार्ड, छह मोबाइल फोन ,एक सोने का चेन और 22हजार रुपये बरामद किये। एटीएम चोर गिरोह उत्तर प्रदेश के बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी , अयोध्या, लखनऊ और तेलंगाना के करीमनगर में सक्रिय है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें