बरेली में बाघ एक्सप्रेस से कटकर कीमैन की मौत

बरेली, 30 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में बरेली में इज्जतनगर रेल मंडल के लालकुआं सेक्शन में गुरुवार को बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर डयूटी के दौरान कीमैन की मृत्यु हो गयी।
इज्जतनगर(बरेली) रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की घटना है। बाघ एक्सप्रेस (13019) जा रही थी, लालकुआं सेक्शन के गैंगबर 12-बीके कीमैन राजेश आर्या डयूटी पर था। किलोमीटर संख्या 76/4-5 पर उसकी डयूटी थी। वह ट्रैक की चेकिंग करते हुए जा रहा था। रफ्तार से बाघ एक्सप्रेस दौड़ रही थी, लोको पायलेट ने राजेश को हटने के लिए हॉर्न दिया। इसके बावजूद राजेश ने हॉर्न को नहीं सुना।
राजेश ट्रैक से हटते, इससे पहले ही ट्रेन उनको कुचलते हुए निकल गई। लोको पायलेट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान पांच ट्रैकमैन और एक कीमैन डयूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना