बलिया में नाबालिग से बलात्कार के मामले में तीन को उम्रकैद

बलिया, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पास्को एक्ट) चन्द्रभान सिंह ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में मंगलवार को तीन अभियुक्तों को उम्रकैद के साथ प्रत्येक पर दो लाख दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
अभियोजन के अनुसार पिछले साल 29 जनवरी 2019 को फेफना क्षेत्र में नाबालिग के साथ निवासी प्रदीप राय, ,रूद्र प्रताप सिंह और सुजीत कुमार ने सामूहिक बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। इस मामले में अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद तीनों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो-दो लाख दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
सजा सुनाये जाने के बाद अभियुक़्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना