असहायों की सेवा महायज्ञ से कम नहीं-महापौर
गोरखपुर: गोरखपुर में पड़ रहे भीषण ठण्ड को ध्यान में रखते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने गरीब असहाय एवं जरूरतमन्दों को 205 कम्बल वितरित किया। इसी प्रकार पूर्व में भी लगातार कैम्प लगाकर गरीबों में कम्बल वितरण किया जा चुका है। कम्बल वितरण के उपरान्त महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने यह शिक्षा दी है कि गरीब, असहाय आदि की सहायता करना एवं उनकी मदद करना एक महायज्ञ के बराबर है। इसलिए हर सामथ्र्यवान व्यक्ति को चाहिए की गरीब, असहायों की हर स्तर पर मदद करें। नगर निगम द्वारा भी नगर निगम निधि से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर इस अवसर पर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह,उप नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, क्षेत्रीय पार्षद रीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान के साथ सर्वव्यापी पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल,महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी,राजन सिंह उर्फ राजा बाबू, शंकर चौहान, जितेन्द्र त्रिपाठी, आलोक पासवान, अमरजीत, अमरेश चन्द, अमरनाथ,धर्मशाला पार्षद के पी ए विक्की सिंह, ओम प्रकाश आदि गणमान्य नागरिक के साथ भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें