संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विदेशी मुद्रा भंडार 466 अरब डॉलर के पार

चित्र
मुंबई 31 जनवरी (वार्ता) देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 18वें सप्ताह बढ़ता हुआ 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में पहली बार 466 अरब डॉलर के पार पहुँच गया। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.54 अरब डॉलर बढ़कर 466.69 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। यह लगातार 18वाँ सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में वृद्धि हुई है। इससे पहले 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर पर रहा था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 24 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 4.47 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 432.92 अरब डॉलर पर पहुँच गया। सप्ताह के दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की जिससे स्वर्ण भंडार भी 15.30 करोड़ डॉलर बढ़कर 28.72 अरब डॉलर का हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 8.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.62 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.44 अरब डॉलर रह गया।

गोरखपुर में बिना टिकट पकड़े गये 62 यात्री

गोरखपुर 31 जनवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे में चलाये जा रहे जांच अभियान में 62 यात्री बिना टिकट पकडे गये जिनसे जुर्माना के रूप में 37 हजार रूपये वसूल की गयीं। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी को पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में गाड़ी सं. 12589/19039 में गोरखपुर-गोण्डा रेल खण्ड के मध्य आकस्मिक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 62 यात्री बिना टिकट पकड़े गये। यात्रियों से किराये एवं जुर्माना के रूप में 37,280/-रूपयों की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।

सहारनपुर में ड्राई फ्रूट के शीतगृह में लगी आग,लाखों के नुकसान का अनुमान

सहारनपुर, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर शहर में जनता रोड स्थित ड्राई फ्रूट के शीतगृह (कोल्ड स्टोर) में शुक्रवार तड़के आग लगने से लाखों रुपये की क्षति का अनुमान। अग्निशमन सूत्रों के अनुसार जनता रोड स्थित ड्राई फ्रूट के शीतगृह (कोल्ड स्टोर) में आज तड़के आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर आग बुझाने के लिए दमक की कई गाडियों को भेजा गया। उन्होंने बताया की आग बुझाने में कई घंटे लगे। उन्होंनेे बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र से किया पीएफआई संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार

लखनऊ, 31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने हसनगंज क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान 19 दिसम्बर को की गई घटना के सिलसिले नामजद पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के तीन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को हसनगंज क्षेत्र के मदेयगंज चौकी क्षेत्र में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहनों में आगजनी एवं तोडफोड़ की घटना हुई थी। इस घटना कराने की साजिश करने के आरोप में पीएफआई के नामजद तीन सदस्यों शर्कीलुर्रहमान, शाबी खान और मोहम्मद अरशद को हसनंगज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। तीनों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों पर संगठन का प्रचार-प्रसार कर लोगों को भड़काने का आरोप है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि सीएए के विरोध प्रदर्शनों में केरल के इस पीएफआई संगठन के कुछ सदस्यों का नाम सामने आया था। लखनऊ पुलिस पहले कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लखनऊ में एनआरसी एवं सीएए के विरोध में जुलूस निकालने का प्रयास करने वाले सात गिरफ्तार

लखनऊ,31 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में बगैर अनुमति के एनआरसी एवं सीएए के विरोध में कैंडल जुलूस निकालने का प्रयास करने के आरोप में शांतिभंग करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को ठाकुरगंज इलाके में घंटाघर पर एनआरसी एवं सीएए के विरोध में बगैर अनुमति कैंडल जुलूस निकालने का प्रयास करने और वहां टैंट लगाने से मना करने पर पुलिसकर्मियों से नोकझौंक करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में लखनऊ निवासी मोहम्मद ताहिर, मो0 शान खान,दाउद,सावेज,तफैल और बिजनौर जिले के कीरतपुर निवासी रहबर शामिल हैं। उन्होंने बताया इन लोगों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया ,लेकिन ये नहीं माने और इनके नारेबाजी करने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में ये लोग प्रदर्शन कर रहे थे वहां धारा 144 लगी थी।

दिल्ली चुनावों में हारेगा झूठ: मौर्य

चित्र
कासगंज 31 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की जीत का दावा करते हुये कहा कि कमल खिलेगा और झूठ हारेगा। श्री मौर्य शुक्रवार को यहां एक निजी कार्यक्रम मेें शामिल होने आये थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती हैं कि वोट के लिये झूठ बोलकर मुफ्त में सब कुछ देने वादा भले ही कर लो लेकिन इससे किसी राज्य व राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था नही चलती है। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल झूठ के सहारे सोचते होंगे कि नैया पार हो जाएगी लेकिन झूठ हारेगा। जो वादा उन्होंने 2015 में किया था वो वादे भूल गए हैं। उनमें से दस प्रतिशत भी पूरा नही किया है। इसलिए वहां की जनता भाजपा के साथ है। राज्य में सड़कों की खस्ता हाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब से आयी है तब से सड़कों की दशा में पहले के मुकाबले जमीन और आसमान का अन्तर है। उन्होंने कहा कि बुआ भतीजे ने मिलकर जितना अच्छा नही किया उतना हम लोगों ने तीन साल से कम समय में कर दिया है। श्री मौर्य आज कासगंज में ब्रज ...

आयकर दाताओं को राहत के लिए वित्त मंत्री से राहत की मांग - संजय सिंघानिया

चित्र
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि आगामी 1 फरवरी 2020 को केंद्र सरकार आम बजट पेश करने जा रही है। इस मौके पर सिंघानिया ने माननीय वित्तमंत्रीजी को भेजे गए पत्र मे मांग की है  की  बजट में  इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाए  एवं  इनकम टैक्स  छूट सिमा में भी विस्तार किया जाए  साथी  पेंशन से प्राप्त हो रही आमदनी  पर भी  छूट सीमा बढ़ाई जाने की मांग की है सिंघानिया में वित्त मंत्री को भेजे पत्र में विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा है की इस बजट में पेंशन से होने वाली मासिक आमदनी पर सरकार बजट में बड़ी राहत दे  जिससे लोगों को राहत मिले।  सिंघानिया ने कहा है कि पेंशन प्लान में मौजूदा छूट की सीमा 15,000 रुपये  है इसे बढ़ाकर बढ़ाकर 50,000 रुपये किए जाने की मांग की है।दरअसल, मासिक पेंशन से होने वाली इनकम, आय के अन्य स्रोतों के तहत आती है और टैक्सेबल होती है। इस पर मौजूदा 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी नहीं मिलता है। यह मेरी समझ से भेदभावपूर्ण है वित्त मंत्री जी को  इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हु...

रायबरेली में युवती से सामूहिक बलात्कार,चार आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली,30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके साथियों द्वारा युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेठी से गाज़ियाबाद जा रही युवती बुधवार रात सारस चौराहे पर उतर गई। बस में चढ़ने के लिए पास खड़े ऑटो चालक ने युवती को बताया कि उसे अब बस नहीं मिलेगी और ऑटो से ही बस स्टैंड जाना पड़ेगा। जिस पर युवती ने ऑटो चालक को बस स्टैंड चलने को कहा। युवती का आरोप है कि ऑटो चालक ने रास्ते में अपने तीन अन्य साथियों को भी डिग्री कॉलेज के निकट बुला लिया। ऑटो जैसे ही डिग्री कॉलेज पहुंचा वहां पहले से खड़े उसके साथियों ने युवती को दबोच लिया और नया पुरवा की झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़िता ने डायल 112 को दी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची डायल 112 और सदर कोतवाली की टीम ने पीड़िता से घटना की पूरी जानकारी ली। युवती के हुलिए क...

बरेली में बाघ एक्सप्रेस से कटकर कीमैन की मौत

बरेली, 30 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में बरेली में इज्जतनगर रेल मंडल के लालकुआं सेक्शन में गुरुवार को बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर डयूटी के दौरान कीमैन की मृत्यु हो गयी। इज्जतनगर(बरेली) रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे की घटना है। बाघ एक्सप्रेस (13019) जा रही थी, लालकुआं सेक्शन के गैंगबर 12-बीके कीमैन राजेश आर्या डयूटी पर था। किलोमीटर संख्या 76/4-5 पर उसकी डयूटी थी। वह ट्रैक की चेकिंग करते हुए जा रहा था। रफ्तार से बाघ एक्सप्रेस दौड़ रही थी, लोको पायलेट ने राजेश को हटने के लिए हॉर्न दिया। इसके बावजूद राजेश ने हॉर्न को नहीं सुना। राजेश ट्रैक से हटते, इससे पहले ही ट्रेन उनको कुचलते हुए निकल गई। लोको पायलेट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक साल के दौरान पांच ट्रैकमैन और एक कीमैन डयूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो चुकी हैं।

महिला का अश्लील वीडियो भेजने वाला मनचला गिरफ्तार

बलरामपुर 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिये महिला को अश्लील वीडियो भेजने वाले मनचले को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक राधा रमन सिंह ने गुरूवार बताया कि महिला को व्हाट्सएप के जरिये अश्लील वीडियो भेजने वाले सत्य प्रकाश यादव नाम के युवक को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि एक महिला ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप के जरिये अश्लील वीडियो भेजा जा रहा है और फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस ने सर्विलांस सेल की टीम की मदद से महिला के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी नगर कोतवाली क्षेत्र के पुरैनिया तालाब का रहने वाला है जिसे वीर विनय चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

आजमगढ़ से एसटीफ ने किया इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ 30 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने गुरूवार को आजमगढ़ से दो जिलों में 25-25 हजार रूपयों का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यहां बताया कि लूट-डकैती करने वाले गिरोह का सरगना तथा आजमगढ़-जौनपुर से 25-25 हजार रूपये का इनामी बदमाश अरविन्द राजभर उर्फ बबलू उर्फ दिल्ली राजभर को एसटीएफ ने आजमगढ़ से किया गिरफ्तार। उन्होंने बताया कि अभिसूचना संकलन के दौरान गुरूवार को जरिये मुखबिर ने सूचना दी कि जौनपुर तथा आज़मगढ़ में हुई लूट की घटना का मास्टरमाइण्ड और गिरोह का सरगना अरविन्द राजभर उर्फ बबलू उर्फ दिल्ली राजभर किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से अपने साथी के इन्तजार में कप्तानगंज क्षेत्र के देउरपुर तिराहा में महराजगंज रोड पर खड़ा है। सूचना मिलते ही एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर घेराबन्दी की और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। श्री यश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जौनपुर में जलालपुर क्षेत्र के काकोरी तिलोचन निवासी है। उसके पास से एक तमन्चा 315 बोर। दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाश...

अपहरण के आरोपी को सात साल की सजा

सहारनपुर, 30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की एक अदालत ने युवती के अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को सात साल की सजा सुनायी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के अपर सत्र न्यायाधीश बाकर समीम रिजवी ने आईपीसी की धारा 366 के तहत अभियुक्त मुकेश सैनी को एक युवती के अपहरण के मामले में सात साल की सजा सुनाई है। सरकारी वकील सतीश सैनी ने गुरूवार को बताया कि बेहट क्षेत्र में 23 अगस्त 2016 को गांव चांडी निवासी मुकेश सैनी गांव की युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती के भाई ने मुकेश सैनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 366 में थाना बेहट में मुकदमा दर्ज कराया था। एक सितंबर 2016 को पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। एडीजे रिजवी ने साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सजा सुनाई।

एसटीएफ ने प्रयागराज से बरामद की 50 लाख की शराब, एक गिरफ्तार

लखनऊ,30 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाई गई 974 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ ने प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा लाल गोपालगंज के निन्दुरा रेलवे क्रासिंग के पास से बुधवार देर शाम शराब लदे ट्रक को पकड़ा और तस्करी करके लाई गई शराब की 974 पेटी में जिसमें 46,752 बोतल बरामद की गई। मौके से मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी जसवन्त सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि मध्य प्रदेश, पंजाब,दिल्ली व हरियाणा से शराब की तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे प्रयागराज कौशाम्बी, प्रतापगढ़, फतेहपुर,रायबरेली,जौनपुर,सुल्तानपुर आदि जिलों में शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के...

कोरोना: नेपाल सीमा से सटे इलाकाें में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

चित्र
गोण्डा, 30 जनवरी (वार्ता) नेपाल में कोरोना वायरस से ग्रसित दो रोगियों के मिलने के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर एडवाइजरी जारी की है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.घनश्याम ने गुरुवार को बताया कि नेपाल में कोरोना से ग्रसित दो रोगियों के मिलने के बाद सीमा से सटे देवीपाटन मंडल के बहराइच , बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होने बताया कि सीमा की ओर आने जाने वालों में वायरस के धनात्मक होने की संभावनाओं के प्रबल होने की आशंका के मद्देनजर नेपाल सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट घोषित कर सीमावर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों और उपकेन्द्रों पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क कर संदिग्ध लोगों की जांच के निर्देश दिये गये है। चिकित्सक ने बताया कि स्थानीय नागरिकों को वायरस के लक्षणों और बचाव की जानकारी दी जा रही है।  

सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: मोदी

चित्र
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंदी के मद्देनजर देश की आर्थिक समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। श्री मोदी ने बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कहा कि संसद का कामकाज सुचारु रुप से चलाना प्रत्येक सांसद का कर्तव्य है और बजट सत्र के दाैरान सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद का बजट सत्र कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमें मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस बजट सत्र में और नये वर्ष की शुरूआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को उचित दिशा दे सके तो यह देशहित में होगा।” बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने आर्थिक मुद्दाें पर विस्तृत रुप से चर्चा करने तथा मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत के फायदे पर विचार विमर्श करने को कहा है। श्री जोशी ने कहा कि बजट सत्र में सरका...

बहुप्रतीक्षित गोरखपुर की प्रमुख दवाइयों की मंडी भालोटिया मार्केट के दिन अब बहुरेंगे

चित्र
  गोरखपुर, गोरखपुर की प्रमुख दवा बाजार भालोटिया मार्केट की सड़क की दुर्दशा की वजह से वहॉ के दुकानदार एवं पदाधिकारी कितनी बार आन्दोलन कर चुके है अभी पिछले साल 17 अप्रैल 2018 को मार्केट के मुख्य मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से मार्केट के अन्दर जाना दूभर हो गया था जिसको लेकर दवा बिक्रेता समिति के पदाधिकारी श्री योगेंद्र नाथ दुबे श्री आलोक नाथ चौरसिया श्री नीलेश अग्रवाल एवम तमाम दुकानदार बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए थे और स्थायी समाधान की मांग करने लगे थे तब प्रशासन के आस्वासन पर धरना स्थगित हुआ था ।     ताजा जानकारी के अनुसार कल रात में प्रशासन के द्वारा भालोटिया मार्केट की सड़क को ठीक करने के लिए कार्यस्थल पर जेसीबी मशीन पहुच गई है और सड़क निर्माण कार्य बुधवार रात से शुरू हो गया है। कार्यों में तेजी के चलते यह सड़क बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगी।

शरजील इमाम को पांच दिन की पुुलिस हिरासत

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को बुधवार को पांच दिन के लिए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। शरजील को दिल्ली की अपराध शाखा ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था और उसे आज दिल्ली लाकर साकेत स्थित अदालत में पेश किया। अदालत ने शरजील को पांच दिन की अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि शरजील ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें उसने पूर्वोत्तर और असम को देश से जोड़ने वाले ‘चिकननेक’ अवरुद्ध करने का आह्वान किया था।  

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा सेंसेक्स

चित्र
  मुं बई 29 जनवरी (वार्ता) बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ ही आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की गिरावट से उबरते हुये आधा फीसदी से अधिक की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स 231.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 41,198.66 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की बढ़त में 12,129.50 अंक पर पहुँच गया। मझौली और छोटी कंपनियों भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,754.41 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 फीसदी की बढ़त में 14,840.69 अंक पर बंद हुआ। एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स और पूँजीगत वस्तुओं के समूहों के सूचकांक एक से डेढ़ फीसदी के बीच चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर करीब पाँच प्रतिशत और नेस्ले के करीब तीन प्रतिशत चढ़े। टीसीएस में सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स 164.71 अंक की मजबूती के साथ 41,131.57 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 41,108.19 अंक और उच्चतम स्तर 41,334.86 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस क...

रुपया सात पैसे मजबूत, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

चित्र
मुंबई 29 जनवरी (वार्ता) घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी के दम पर रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को सात पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा में दो दिन में 19 पैसे की मजबूती रही है। मंगलवार को यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपया गत दिवस की तुलना में आठ पैसे की तेजी के साथ 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.18 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में आधा फीसदी से अधिक की तेजी से रुपये को बल मिला। अन्य कारकों के प्रतिकूल रहने से बाद में रुपये की तेजी कुछ कम हो गयी। कारोबार की समाप्ति से पहले 71.29 रुपये प्रति डॉलर तक उतरने के बाद यह अंतत: 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 22 जनवरी के बाद का न्यूनतम बंद भाव है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से 29.25 करोड़ डॉलर निकालने से रुपये पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़कर एक बार फिर 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँचने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में तेजी से भी र...

बस्ती में पांच अंतर राज्य एटीएम चोर गिरफ्तार

बस्ती 29 जनवरी (वार्ता )उत्तर प्रदेश में बस्ती के कप्तानगंज इलाके की पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को देसी पिस्तौल के साथ आज गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि कप्तानगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने भारतीय स्टेट बैंक कप्तानगंज के समीप से बुधवार को एटीएम चोर गिरोह के निर्मल पांडे, जयप्रकाश तिवारी ,मनोज कुमार वर्मा, अतुल सरोज और संतोष कुमार सरोज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी लोग प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं । पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल ,दो कारतूस, 10 एटीएम कार्ड दो पैन कार्ड और आधार कार्ड, छह मोबाइल फोन ,एक सोने का चेन और 22हजार रुपये बरामद किये। एटीएम चोर गिरोह उत्तर प्रदेश के बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, इलाहाबाद, अमेठी , अयोध्या, लखनऊ और तेलंगाना के करीमनगर में सक्रिय है ।

चंदौली में ट्रक,पीएसी वाहन की टक्कर में एक जवान की मृत्यु ,सात घायल

चित्र
चंदौली 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में चंदौली के सदर कोतवाली इलाके के फुटिया गांव के पास बुधवार को राजमार्ग स्थित क्रासिंग पर डीसीएम को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार ट्रक पीएसी के वाहन से जा टकरा गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई और सात घायल हो गये । पुलिस ने बुधवार को यहां कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीएसी के वाहन के परखचे उड़ गए और उसमें सवार आठ जवान घायल हो गए। हादसे में पीएसी के एक जवान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि सात गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एंबुलेंस सेवाओं के अलावा पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार पीएसी के जवान नवीन मंडी स्थल स्थित अपने कैम्प से सुबह 10 बजे के करीब न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी के लिए ट्रक पर सवार होकर जिला मुख्यालय के लिए निकले। जैसे ही उनका वाहन फुटिया गांव के समीप पहुंचा सड़क पार करने के लिए एक खाली डीसीएम ने अचानक अपने वाहन को मोड़ दिया। यह देख पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने डीसीएम को बचाने के लिए अपने वाहन को दूसरी पटरी पर ले गया, तभी हाइवे पर बने क्रासिंग के पास उक्त ट्रक की सामने से आ ...

मथुरा में बदमाशों की गोली से दरोगा और एक युवक घायल

मथुरा 29 जनवरी(वार्ता) उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसीकलां इलाके के नगला सिरौली गांव में बदमाशों की गोली लगने से एक दरोगा और एक युवक घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बुधवार को यहां कहा कि अवैध हथियार बनाने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की शाम दरोगा अजय अवाना एक अन्य युवक अमर सिंह के साथ निजी वाहन से नगला सिरौली गांव पहुंचे। दरोगा को देखते ही बदमाशों ने गोली चला दी जो दरोगा की जांघ और युवक के पेट में लगी । युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है । इलाके में भारी पुलिस बल के पहुंचने के पहले ही बदमाश फरार हो गये ।

भाजपा देश को बांटना चाहती है,लेकिन समाजवादी ऐसा नहीं होने देंगे:अखिलेश

चित्र
जौनपुर, 29 जनवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश को बांटना चाहती है, लेकिन समाजवाद में विश्वास रखने वाले ऐसा नहीं होने देंगे। श्री यादव बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर शाहगंज कस्बे में स्थित प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई के आवास पर उनकी बड़ी मां सीता देवी को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता राम का नारा देते हैं, लेकिन अपनी भाषा संयमित नहीं रख पाते। उनकी पार्टी एनआरसी और सीएए पर चर्चा करना बन्द नहीं कर सकती क्योंकि भाजपा देश को बांटना चाहती है, लेकिन हमारे लिये सभी धर्म और वर्ग बराबर है । हम समाजवाद में विश्वास रखने वाले ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार में बलात्कार व लूट आदि की घटनाएं सबसे ज्यादा होने का दावा करते हुये कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर सूबे की सरकार पूरी तरह से विफल है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर अर्थव्यवस्था चौपट करने का आरोप लगाते हुये कहा कि देश में नोटबन्दी से ल...

हमीरपुर में दस हजार रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का लिपिक रंगे हाथ गिरफ्तार

हमीरपुर, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नियुक्त लिपिक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुस्करा ब्लॉक के बिहूनी खुर्द गांव के जूनियर हाई स्कूल में नियुक्त शिक्षिका से चिक्तिसिय अवकाश का वेतन निकलने के लिए लिपिक मुन्नालाल ने हजार रुपये की मांग की थी। अध्यापिका मनीषा ने इसकी शिकायत संगठन के झांसी कार्यालय को दी। उन्होंने बताया कि शिकायत पर अमल करते हुए संगठन के झांसी कार्यालय में तैनात निरीक्षक अम्बरीश यादव आज दोपहर अपनी टीम के साथ शिक्षिका को पाउडर से लगे नोटों की गाड्डी उसे दे दी। जैसे ही मनीषा ने लिपिक को रुपयों की गड्डी थमाई तभी संगठन की टीम ने दबोच लिय। इस सिलसिले में राठ कौतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ झांसी ले गई।

इटावा में चम्बल नदी से पानी निकाल रहे युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

इटावा, 29 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बढपुरा क्षेत्र में चंबल नदी से पानी निकाल रहे एक युवक को आज मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया । पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज पूर्वहान करीब 10 बजे मडैया बढपुरा निवासी रामखिलाड़ी का 25 वर्षीय पुत्र सोनू चंबल नदी किनारे तरबूज, ककडी, खरबूजे के पोधे के गड्ढो में नदी से डब्बों में पानी भरकर सिचाई कर रहा था। जब सोनू नदी में पानी भरने के गया तभी घात लागए मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया और निवाला बना लिया। लिया। नदी के दूसरी ओर टमाटर की फसल की देखभाल कर रहे पप्पू भदौरिया ने पूरी घटना को देखा और शोर मचाया तो आसपास के खेतों पर मौजूद लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक मगरमच्छ नदी मे गायब हो चुका था। घटना स्थल पर सोनू के कपड़े पड़े मिले । इस हादसे की सूचना मिलने बढपुरा थाना इंचार्ज नेम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । युवक व मगरमच्छ नदी में दिखाई नहीं दिया। गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है जब चंबल के आसपास काम करने वाले किसी व्यक्ति को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाया हो, इसके पहले भी कई दफा इस तरह के वाक्य हो चुके हैं ...

न्यायालयों के परिसरों को अग्नायुध मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है-के0 विजयेन्द्र पाण्डियन

गोरखपुर 28 जनवरी 20। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेश के क्रम में न्यायालयों के परिसरों को अग्नायुध मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी क्रम में आयुध नियम 2016 के नियम-46 के अन्र्तगत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी निम्न निषेधाज्ञा लागू करते है। कोई भी व्यक्ति अपर नगर मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट अथवा अधोहस्ताक्षरी की लिखित पूर्वाअनुमति के बिना कोई भी आग्नेयास्त्र अथवा शस्त्र अपने साथ मे लेकर नहीं चलेगा। यह प्रतिबन्ध ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी शैक्षिक संस्था, जिसके अन्तर्गत विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, या धार्मिक स्थल, अस्पताल, न्यायालय, सरकारी स्थापन, मनोरंजन या क्रीड़ास्थल, रेस्टरां, होटल शापिंग माल सिनेमा हाल या ऐसे अन्य सार्वजनिक स्थान पर न तो शस्त्र के साथ प्रवेश करेगा और न ही उसका प्रदर्शन करेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों को जिसमें कोई समुदाय दिग्भ्रमित हो, न तो प्रकाशित करेगा न ही फैलायेगा और न ही फैलाने का प्...

गोलघर मार्केट समस्त सुविधाओ के साथ विकसित किया किया जायेगा- जिलाधिकारी

गोरखपुर 28 जनवरी 20। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि गोरखपुर नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में तथा नगर निगम स्थित गोलघर मार्केट समस्त सुविधाओ के साथ विकसित किया किया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर को सुन्दर, स्वच्छ, जाम रहित बनाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करें। उक्त बातें जिलाधिकारी ने कलेक्टेड सभागार में आयोजित व्यापार बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ढीले तार व जर्जर पोल को प्राथमिकता के आधार पर समयानान्तर्गत ठीक कराये। व्यापारी सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि घोष कम्पनी से हठी माई स्थान तक बनाई गयी सड़क की गुणवत्ता की जांच करायी जाये जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जीडीए को निर्देश दिये कि नगर मे निर्माणाधीन बिना मानचित्र पास कराये कम्प्लेक्स, मैरेज हाउस आदि भवनो जिसमें पार्किंग सुविधा उपलब्ध न हो ऐसे भवनो की निर...

दुर्घटना बीमा का समयबद्ध भुगतान जरूरी : गडकरी

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (वार्ता) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को बीमा भुगतान को लेकर इंश्योरेंस कंपनियों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं और इससे उन्हें भारी पीड़ा से गुजरना पड़ता है इसलिए सड़क दुर्घटना से जुड़े मामलों का समयबद्ध तरीके से निपटाना आवश्यक है। श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां ‘मोटर वाहन बीमा और सुरक्षा’ पर आयोजित एक कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि बीमा भुगतान के लिए पीड़ितों को बीमा कंपनियों के बार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। कंपनियों के कर्मचारी पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता से पेश नहीं आते हैं और उन्हें कागजी कार्रवाई पूरा करने के लिए परेशान किया जाता है। इससे भ्रष्टाचार भी बढता है और लोगों की परेशानी भी समय पर हल नहीं हो पाती है इसलिए बीमा भुगतान समय पर हो इसके लिए नियम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे यहां सबसे ज्यादा 18 से 35 साल के युवा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। देश में हर साल पांच लाख लोग इन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं और इनमें 65 प्रतिशत 18 से 36 साल की उम्र के बीच लोग होते हैं। उन्होंने कहा क...

बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली के लिए सामूहिकता से काम करें सभी देश: पीयूष

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि विश्व व्यापार प्रणाली को बहुस्तरीय बनाने के लिए सभी पक्षों को प्रभावपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए और विश्व व्यापार संगठन में सुधार की प्रक्रिया संतुलित होनी चाहिए। श्री गाेयल ने स्विटजरलैंड के डावोस में व्यापार मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में सुधार और वैश्विक व्यापार व्यवस्था को बहुस्तरीय बनाना मौजूदा समय की प्रमुख चुनौती है जिनसे निपटने के लिए सभी संबंधित पक्षों को सामूहिकता के साथ प्रभावी ढंग से प्रयास करने चाहिए। यह बैठक पिछले सप्ताह आयोजित की गयी थी। उन्होेंने कहा कि डब्ल्यूटीओ की स्थापना के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और व्यापार व्यवस्था को बहुस्तरीय बनाना होगा। उन्होेंने कहा कि डब्ल्यूटीओ में सुधार की प्रक्रिया संतुलित होनी चाहिए और इसे समग्रता के साथ लागू किया जाना चाहिए। कृषि संबंधी समझौता में असंतुलन दूर किया जाना चाहिए और सभी के लिए, विशेष रुप से विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए समान अवसरों की उपलब्धता होनी चाहिए। ...

प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति बने : सियाम

नयी दिल्ली 28 जनवरी (वार्ता) वाहनों की बिक्री में भारी कमी आने से परेशान भारतीय ऑटो उद्याेग ने बीएस-6 मानक वाहनों के लिए जीएसटी को कम कर 18 फीसदी करने के साथ ही प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति बनाने की अपील है। वाहन निर्माताओं के शीर्ष संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढ़ेरा ने वित्त मंत्रालय से प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति बनाने की अपील की गयी है। इसके साथ ही राज्य परिवहन निगमों द्वारा पारंपरिक इंजन वाली बसों की खरीद के लिए आवंटन बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीएस-6 मानक को अपनाये जाने से माँग प्रभावित होने की आशंका है। इसके मद्देनजर इन वाहनाें पर जीएसटी दर को 28 फीसदी से कम कर 18 फीसदी किया जाना चाहिए। वाहनों के लिए कलपुर्जा बनाने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन ऑटोमोटिव कंपोेनेन्ट मैन्युफैक्चरर्स एसोसियेशन (एक्मा) के अध्यक्ष दीपक जैन ने सभी कलपुर्जाें पर जीएसटी को 18 फीसदी करने और शोध एवं विकास तथा प्रौद्योगिकी विकास को गति देने के लिए सकारात्मक पहल करने की अपील है। कुल 850 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस संगठन के अध्यक्...

कच्चे तेल में नरमी से रुपया मजबू

मुंबई 28 जनवरी (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 10 पैसे मजबूत होकर 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। गत दिवस यह 10 पैसे टूटकर 71.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये में आज आरंभ से ही तेजी रही। यह छह पैसे मजबूत होकर 71.37 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दिन भर 71.41 रुपये प्रति डॉलर तथा 71.27 रुपये प्रति डॉलर के सीमित दायरे में रहने के बाद अंतत: 71.33 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा आज एक प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गया।

शाहजहांपुर में गोली लगने से सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

शाहजहांपुर, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सेना के जवान की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जलालाबाद क्षेत्र में सिमराखेड़ा चक निवासी चन्द्रसेन निवासी सेवानिवृत्त सैनिक रामलड़ैते का पुत्र 30 वर्षीय बेटा विपिन पाठक भी इस समय कर्नाटक के बंगलोर में सेना में कार्यरत था। विपिन के ससुर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था और उनकी तेहरवीं पर वह छुट्टी लेकर घर आया था। उन्होंने बताया कि सोमवार रात विपिन घर पर अपने लाइसेंसी पिस्टल की सफाई कर रहा था। उसी दौरान अचानक पिस्टल चल गयी। गोली की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो विपिन खून से लथपथ पर पड़ा मिला। गोली उसके सर पर लगी थी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गये जहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

बलिया में नाबालिग से बलात्कार के मामले में तीन को उम्रकैद

बलिया, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (पास्को एक्ट) चन्द्रभान सिंह ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में मंगलवार को तीन अभियुक्तों को उम्रकैद के साथ प्रत्येक पर दो लाख दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया। अभियोजन के अनुसार पिछले साल 29 जनवरी 2019 को फेफना क्षेत्र में नाबालिग के साथ निवासी प्रदीप राय, ,रूद्र प्रताप सिंह और सुजीत कुमार ने सामूहिक बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। इस मामले में अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद तीनों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दो-दो लाख दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सजा सुनाये जाने के बाद अभियुक़्तों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया।

डिफेंस एक्सपो के आगाज के लिये नवाब नगरी तैयार

लखनऊ, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की नवाब नगरी लखनऊ में पांच फरवरी से शुरू होने वाले डिफेंस एक्सपो 2020 के लिये सजधज कर तैयार है। वृंदावन सेक्टर 15 में पांच दिनो तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के लिये एक्जिबिटर्स का आगमन शुरू हो चुका है। चमचमाती सड़कें और रंग बिरंगे फूलों के बीच बसी खूबसूरत टेंट सिटी सेना के युद्धक टैंको के शोर से गूंज रही है। रक्षा प्रदर्शनी को लेकर उत्साहित सेना के जवान कड़े अभ्यास में जुटे हैं। वहीं सेना के अधिकारियों के निर्देशन में जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम मुकाम पर पहुंचा चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को डिफेंस एक्सपो का उदघाटन करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीनो सेनाओं के प्रमुख के भी मौजूद रहने की संभावना है। मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पांच से नौ फरवरी के बीच थल और वायुसेना की रक्षा प्रदर्शनी वृदांवन योजना सेक्टर 15 में होगी जबकि जल सेना से जुड़े प्रदर्शक अपने कौशल का प्रदर्शन गोमती रिवर फ्रंट पर करेंगे। पांच दिनो तक...

शामली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया इनामी बदमाश

शामली, 28 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की शामली पुलिस ने झिंझाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झिंझाना के थानाध्यक्ष पीके सिंह को सूचना मिली कि क वेदखेडी गांव के निकट बाइक सवार दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। उसी दौरान वेदखेडी के निकट मंसूरा मार्ग पर बाइक सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया । इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी,जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जावेद नामक बदमाश को दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। उन्होंनेे बताया कि खुरगान निवासी पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा ,कारतूस ,साढ़े 19 हजार की नकदी और बाइक बरामद की गई। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश का नाम फारूक है और उसपर भी 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गिरफ्तार बदमाश जावेद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनामी घोषित कर रखा है। उन्होंने बताया कि पकडे गए जावेद के दो साथ...

कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा

फर्रूखाबाद, 28 जनवरी (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेलमार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया और जल्द ही इस लाइन पर इलैक्ट्रिक ट्रेन चलेगी। मंगलवार को यहां पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल रेलप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। बताया कि इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद कासगंज-मथुरा रेललाइन का विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। फर्रूखाबाद और कन्नौज स्टेशनों के मध्य अवशेष सीआरएस के निरीक्षण का पत्र भेजा जा चुका है और जल्द ही सीआरएस निरीक्षण की रिपोर्ट मिलते ही डीजल इंजन धीरे-धीरे हटाकर उनके स्थान पर सभी ट्रेनें इलैक्ट्रिक इंजन से संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद-कासगंज बायां बरेली होकर अमृतसर चलाये जाने के लिये 18513/18514 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को कासगंज-बरेली छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलने का काम पूरा न/न होने के दौरान तत्कालीन रेलमंत्री ने इस ट्रेन का 14153/14154 नम्बर परिवर्तित कर कानपुर सेन्ट्रल बायां उन्नाव होकर अमृतसर च...

फर्रूखाबाद में दबंगों ने किया पुलिस पर हमला,चार घायल

फर्रूखाबाद, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र में दबंगों ने पुलिस पर पथराव एवं मारपीट की ,जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदनपुर गांव में सोमवार रात बाबू सिंह और गांव के ही दीपक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात बढ़ने पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। घटना की सूचना पर डायल 112 पर तैनात सिपाही धर्मेन्द्र और होमागार्ड राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। दबंगों ने उनके मारपीट कर दी। उसके बाद सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार, पुलिस उनिरीक्षक संजय यादव, उदयभान सिंह आदि मौके पर पहुॅचे। उन्होंने बताया कि दबंगों ने पुलिस पर पथराव कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

लखनऊ में विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव,दहेज हत्या का आरोप

लखनऊ, 28 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में एक विवाहिता का फंदे पर लटका मिला, उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि बन्धुवा तालाब बगिया कानपुर रोड़ निवासी श्रीमती वसीम बानो ने आलमबाग थाने पर सूचना दिया कि उसने अपनी 24 वर्षीय पुत्री शगुफ्ता की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पवनपुरी निवासी आशिफ के साथ की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था। उसके बाद भी आशिफ और उसके परिवार वाले सन्तुष्ट नहीं थे। आशिफ अतिरिक्त दहेज की मांग में मोटर साइकिल, चार्जिंग रिक्शा और डेढ़ लाख रुपये की मांग को शगुफ्तार को प्रताड़ित करता था। उन्हाेंने बताया कि कुछ दिन पहले आशिफ उसके चार माह के नाती को जबरन उठा ले गया था। इस बाबत एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात शगुफ्ता का शव फंदे पर लटका मिला। इस मामले में पति ,सास,ससुर समेेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जौनपुर में बीएसएनएल के गोदाम में भीषण आग,दो करोड़ की क्षति का अनुमान

जौनपुर, 27 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के बीएसएनएल के गोदाम में तभी भीषण आग में करीब दो करोड़ रुपये का सामान जलने का अनुमान है। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि जिले में कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर मोहल्ले में आज तड़के करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से बीएसएनएल के गोदाम में आग लग गयी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा गोदाम में अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को देख वहां सो रहे गार्ड की नींद खुल गयी और आनन-फानन में उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुआ। सूचना पर पुलिस एवं दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सात गाड़ियाें को आग बुझाने के लिए लगाया गया। उन्होंने बताया कि सूचना पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट, मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और करीब छह घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियाें को वाराणसी से बुलाना पडा। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में करीब दो करोड़ रुपये का सामन जलने का...

सीएए के विरोध में कुछ लोग ध्वस्त करना चाहते हैै सामाजिक तानाबाना: रामदेव

चित्र
देवरिया, 27 जनवरी(वार्ता) योग गुरु रामदेव ने आरोप लगाया है कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध के बहाने कुछ लोग झूठ और भ्रम फैलाकर देश के सामाजिक तानाबाना को ध्वस्त करना चाहते हैं। बाबा रामदेव ने सोमवार को यहां देवरिया महोत्सव में योग सिखाने के बाद पत्रकारों से कहा कि सीएए, एनआरसी के मुद्दे पर कुछ राजनीति दल और संगठन देश में लोगों को बरगला करके उनके मन में बेवजह भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश किसी पार्टी और किसी एक व्यक्ति का नहीं है। यह देश भारत के नागरिकों का है। कुछ लोग देश में हिंसा फैला कर सामाजिक तानाबाना को ध्वस्त करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत राजनीति दलों को शोभा नहीं देता है। यह देश सारे हिन्दुस्तानियों का है। देश के सारे मुसलमान सीएए के विरोध में नहीं है। करोड़ों देशभक्त मुसलमान हैं, वो भी इस बात से दुखी है। इससे इस्लाम बदनाम हो रहा है। मुसलमानों के नाम पर कुछ लोग इस देश में हिंसा फैला रहे है। एक नकारात्मक सोच फैला रहे है। इससे दुनिया में भारत की से बदनामी हो रही है। समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आकर इनके खिलाफ देश को...

शाहजहांपुर में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 27 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस ने बण्डा क्षेत्र से सोमवार को गैंगेस्टर के मुकदमें में फरार चल रहा 15 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया पुलिस ने सूचना पर गैंगेस्टर के मुकदमें में वांछित इनामी बदमाश बलदेव निवासी भांभी को मकसूदापुर नहर पुल के पास से आज गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि बलदेव शातिर अपराधी है जो की बण्डा कोतवाली पर वर्ष 2018 में दर्ज गैंगेस्टर मुकदमे में काफी दिन से फरार चल रहा था। अदालत में हाजिर न/न होने पर अदालत के आदेश पर पिछले दिनों बदमाश के घर की कुर्की की गई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए पन्द्रह हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

सीएए की खिलाफत कर रही महिलाओं के खिलाफ मुकदमे हों वापस : मायावती

चित्र
लखनऊ, 27 जनवरी (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध कर रही महिलाओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किये है जिसे बगैर देरी किये वापस लेने की जरूरत है। सुश्री मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया “सीएए/एनआरसी आदि के विरोध में संघर्ष करने वाली महिलाओं समेत जिन लोगों के भी खिलाफ यूपी बीजेपी सरकार द्वारा गलत मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तुरन्त वापस लिया जाए और इस दौरान जिनकी जान गई है तो सरकार उनकी भी उचित मदद करे, यह बसपा की मांग है।” गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने प्रदर्शनकारी सौ से अधिक महिलाओं के खिलाफ धारा 144 का उल्लघंन और सरकारी काज में बाधा उत्पन्न करने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीएए के खिलाफ प्रयागराज के मंसूरबाग,कानपुर के चमनगंज के अलावा अलीगढ़, मेरठ और वाराणसी में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा),वामपंथी दल और कांग्रेस भी सीएए के विरोध में सरकार के सामने हैं। बसपा मुखिया ने इससे पहले सीएए ...

शाह के बयान पर प्रशांत का तंज, दिल्ली में ईवीएम का बटन तो प्यार से ही दबेगा

चित्र
पटना 27 जनवरी (वार्ता) बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीनबाग में लगे पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि बटन तो प्यार से ही दबेगा लेकिन जोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द खतरे में न पड़े। श्री किशोर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट किया, "08 फ़रवरी को दिल्ली में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का बटन तो प्यार से ही दबेगा। ज़ोर का झटका धीरे से लगना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा और सौहार्द ख़तरे में ना पड़े।" गौरतलब है कि श्री शाह ने रविवार को दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित एक रैली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा था, "बाबरपुर में ईवीएम का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे।' इससे पूर्व शुक्रवार को भी श्री शाह ने दिल्ली के ही जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में भी...

राहुल-प्रियंका पहुंचे मानवाधिकार आयोग

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के मानवाधिकार हनन के संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आयोग से मुलाकात के बाद सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि श्री गांधी तथा श्रीमती वाड्रा ने आयोग को उत्तर प्रदेश में नागरिकों के मानवाधिकार हनन के बारे में विस्तार अवगत कराया है। श्रीमती वाड्रा ने कई घटनाओं का जिक्र किया और तथ्यों के साथ आयोग को बताया कि वहां किस तरह से लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने करीब आधा घंटे तक कांग्रेस नेताओं की बात सुनी। इस दौरान उन्हें घटनाओं के बारे में नौ बिंदुओं को लेकर सूचित किया गया और कुछ बिंदुओं पर विभिन्न घटनाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य में दिन दहाडे मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को य...

सकेत मूक बधिर राजकीय विधालय मे हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

चित्र
गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मानने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चेम्बर आफँ कामर्स के अघ्यक्ष संजय सिंधानिया को सकेत मूक बधिर राजकीय विधालय उत्तरी हुमाऊपुर की जिमेदारी कई वषों लगातार दी जा रही हैं उक्त अवसर पर इस वर्ष की दी गई जिम्मेदारी को काफी तारीफे काबिले ढंग से सम्पन्न हुई इस क्रम में गणतंत्र दिवस काफी धुम धाम से उक्त स्थल पर मनाते हुए चेम्बर आफँ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंधानिया के साथ मुख्य अतिथि के रूप में सीटी मजिस्टेट श्रीमान उमेश मिश्रा जी एवं  यस पी क्राइम श्रीमान अशोक कुमार वर्माजी थे  क्रार्यकम की शुरुआत झन्डा रोहण के साथ बच्चों ने राष्ट्र भक्ति पर शानदार प्रोग्राम पेश कर काफी राष्ट्रीय भक्ति की बेमिसाल शमा बाध दिया उपस्थित लोगों ने बच्चों के हौंसले कि जम कर तारीफें की भारत माता की जय के गगन भेदी नारों से राष्ट्रीय भक्ति का शानदार मिसाल कायम कर दी उसके बाद  बच्चों के साथ प्रिन्सपल को चेम्बर आफँ कामर्स कि तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा सिल्ड एवं बच्चों के साथ सभी उपस्थित लोगों को मिठाई पैकेट जिसमें बिस्कुट के पाकेट केक नमकीन के साथ चिप्स के पाकेट दिया गया उक्त...

गंदगी और प्रदूषण से निजात दिलाना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि : तिवारी

कानपुर, 26 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कानपुर के जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के साक्षी इस शहर को प्रदूषण और गंदगी से निजात दिलाना ही शहीद क्रांतिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। डा तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंकने वाली 1857 की क्रान्ति का बडा केन्द्र कानपुर रहा है। इस क्रान्ति की रूपरेखा एवं खाका कानपुर के बिठूर में बनी। क्रान्ति केे अन्तर्गत रोटी एवं कमल देने की योजना नाना साहेब पेशवा,तात्याटापे और अजीमुल्लाह ने अपने सहयोगियों के साथ बनायी थी। उन्होने कहा “ हमें उस पुराने गरिमामयी इतिहास को कायम रखना है तथा देश की एकता एवं अखण्डता को अच्छुण रखना है। स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान कानपुर क्रांतिकारियों की गुप्त सभाओं तथा मंत्राणाओं का मुख्य केन्द्र रहा है। सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, गणेश शंकर विद्यार्थी आदि अनेक आजादी के दीवाने यहां गुप्त सभाएं करके देश को आजाद कराने की रणनीति तैयार करते थे। स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान कानपुर के श्यामलाल गुप्त पार्षद जी ने ‘...

रोड शो में भीड़ देख गदगद हुए अमित शाह

चित्र
नयी दिल्ली 26 जनवरी (वार्ता) गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को दिल्ली की घोंडा विधानसभा में रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी अजय महावर के लिए वोट मांगे। रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद श्री शाह ने ट्वीट किया “दिल्ली के घोंडा में आयोजित रोड शो में गजब का उत्साह देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी के प्रति इतने प्यार और समर्थन के लिए मैं घोंडा के अपने सभी भाइयों और बहनों का आभार व्यक्त करता हूँ। दिल्ली की जनता ने झूठे वादों की सरकार को नकार कर मजबूत इरादों वाली सरकार चुनने का मन बना लिया है।” श्री शाह ने कहा कि घोंडा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने रोड में यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि दिल्ली की जनता इस बार झूठे वादों पर भरोसा नहीं करेगी। उसने इस सीट से भाजपा उम्मीदवार अजय महावर को जिताने का पूरा मन बना लिया है। पिछली बार यह सीट आम आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीती थी। गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह किया था और अब उनकी असलियत सामने आ गयी है। नागरिकता संशोधन कानून को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार उनकी सभी कोश...

असहायों की सेवा महायज्ञ से कम नहीं-महापौर

चित्र
गोरखपुर: गोरखपुर में पड़ रहे भीषण ठण्ड को ध्यान में रखते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने गरीब असहाय एवं जरूरतमन्दों को 205 कम्बल वितरित किया। इसी प्रकार पूर्व में भी लगातार कैम्प लगाकर गरीबों में कम्बल वितरण किया जा चुका है। कम्बल वितरण के उपरान्त महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने यह शिक्षा दी है कि गरीब, असहाय आदि की सहायता करना एवं उनकी मदद करना एक महायज्ञ के बराबर है। इसलिए हर सामथ्र्यवान व्यक्ति को चाहिए की गरीब, असहायों की हर स्तर पर मदद करें। नगर निगम द्वारा भी नगर निगम निधि से यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।  उक्त अवसर पर इस अवसर पर नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह,उप नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, क्षेत्रीय पार्षद रीता देवी, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन यादव उर्फ लल्लू पहलवान के साथ सर्वव्यापी पार्षद बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठीलाल,महापौर के पी0ए0 मु0 आरिफ सिद्दीक़ी,राजन सिंह उर्फ राजा बाबू, शंकर चौहान, जितेन्द्र त्रिपाठी, आलोक पासवान, अमरजीत, अमरेश चन्द, अमरनाथ,धर्मशाला पार्षद के पी ए विक्की सिंह, ओम प्रकाश आदि गणमान्य नागरिक के साथ भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।...

नवनिर्मित विश्वविद्यालय पुलिस चौकी का कुलपति व एसएसपी ने किया उद्घाटन

चित्र
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर पुलिस चौकी विश्वविद्यालय भवन थाना कैंट का उद्घाटन प्रोफ़ेसर  विजय कृष्ण सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर एवं डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के कर कमलों द्वारा किया गया इस मौके पर डॉ ओमप्रकाश कुलसचिव पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कैंट थाना प्रभारी कैंट रवि राय चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय वीरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे। 

सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री पर बोला तीखा हमला कहा युवा जब जागेंगे तो गुफा या कन्दरा में माला जपते नजर आएंगे योगी

चित्र
गोरखपुर: कभी योगी आदित्यनाथ के करीबी रह चुके सुनील सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब वे यूपी के सीएम पर हमलावार हैं। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व प्रमुख सुनील सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हनुमान कहा जाता था। सुनील सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। गोरखपुर के सपा कार्यालय पर हिंदुत्व का चेहरा सुनील सिंह सपा में शामिल होने के बाद आज पहुंचे। सुनील सिंह ने कहा कि गोरखपुर के नौजवानों में उत्साह है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि आने वाले समय में मौसम जैसे-जैसे बदलेगा उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश की राजनीति का मिजाज भी बदलेगा। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर के नौजवान एक-एक व्यक्ति जो कल तक घूम रहा था, जो कल तक धोखे में था, आज उस धोखे से, उस मासूमियत से आगे बढ़कर जब राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव ने हम लोगों को गले लगाया है तो आज उसका असर गोरखपुर की सड़कों पर हुजूम के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस अहंकारी सरकार को उखाड़ कर फेकना है। वह भूल गए हैं कि जब वह 7 दिन जेल में थे तो संसद में उन्होंने आंसू बहाया था और आज हमारी माताओं से य...

दो शातिर वाहन लुटेरे 6 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

चित्र
गोरखपुर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने लगाने की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ ताल को अंकुश लगाने एवं पर्दाफाश हेतु लगाया गया था । लगातार दबिश व कार्यवाही की जा रही थी जिस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोरों की चेकिंग चिड़ियाघर तिराहे पर कर रहे थे तभी आरफीन उर्फ शाहनवाज पुत्र आफताब आलम निवासी मुंडेरा बाजार थाना चौरी चौरा संदीप राजभर पुत्र रमेश राजभर चौरीचौरा को जिसके पास से चोरी/लूट की कुल 6  मोटरसाइकिल एक अदद 315 बोर देसी कट्टा 315 बोर कारतूस एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रामगढ़ ताल थाना प्रभारी राणा देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में शातिर किस्म का वाहन लुटेरा जिसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में 31 मुकदमे दर्ज हैं जो फर्जी आधार कार्ड के आधार पर एक ही नंबर की दो दो गाड़ियों पर नंबर लगाकर प्रयोग करता था विभिन्न थानों ...

पेड़ से लटकती लाश बरामद

चित्र
महराजगंज:निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरदी में पेड़ से लटकती लाश बरामद ,मौके पर पहुंची पुलिस  शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी।* 

राप्ती नदी में नहाने गया किशोर डूबा ,एसडीआरएफ के गोताखोर खोजने का कर रहे प्रयास

चित्र
 गोरखपुर। खोराबार थाना अंतर्गत   सोनवे ढोलबजवा निवासी श्रवण कुमार(14 वर्ष) पुत्र चुमन्न प्रसाद  सुबह राप्ती नदी में नहाने गया हुआ था तभी से लापता है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के गोताखोर खोजने का कर रहे प्रयास। परिजनों ने बताया कि सुबह 6:30 बजे के आसपास नदी में नहाने के लिए गया हुआ था लेकिन नदी से बाहर नहीं आया। परिजनों ने उसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी एसडीआरएफ टीम के गोताखोर सुबह से पहुंचकर श्रवण कुमार को खोजने का कर रहे हैं प्रयास,परिजनों का रोते-रोते है बुरा हाल। 

जनता की सुविधा हेतु सभी चौकियों में रात में एक यातायात कर्मी मौजूद रहेंगे--एसपी ट्रैफिक

चित्र
गोरखपुर : विगत 2 साल 7 महीने से शहर वासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात अदित्य प्रकाश वर्मा ने शहरवासियों और पुलिस के जवानों की सुविधा के लिए पूरे शहर में यातायात की 32 चौकियां स्थापित की है जिसकी शुरुआत आज एयरपोर्ट चौकी का फीता काटकर किया। बता दे कि शहर के ज्यादातर चौराहों पर यातायात पुलिस की चौकी स्थापित हो जाने से पुलिस के जवानों के साथ साथ जनता को भी इसका लाभ मिलेगा। पुलिस के जवान जनता की सेवा करने के लिए दिन रात सड़क पर जूझते नज़र आते है उनकी सुध लेने वाला कोई नही होता है। यातायात पुलिस चौकी स्थापित हो जाने से अब पुलिस के जवानों को काफी हद तक राहत मिलेगी। वही अगर आमजनमानस की बात करे तो हर चौराहे पर यातायात पुलिस की चौकी स्थापित हो जाने से जनता को भी इसका लाभ मिलेगा रात में जब सड़के सुनसान हो जाती है। ये चौकी जनता की यातायात से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के लिए सहयोग के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी। इस विषय में एसपी ट्रैफिक अदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस के जवान दिन रात मेहनत करते है उनको डयूटी के दौरान बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इन ...

*संस्कृति क्रिकेट अकेडमी की लगातार चौथी जीत

चित्र
गोरखपुर: मंडल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने विपिन तथा सौरभ के शानदार खेल की बदौलत राइजिंग स्टार  बड़हलगंज को आठ विकेट से हराया ।      पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार की टीम विपिन , अश्वनी , राजेश की घातक गेंदबाजी के समक्ष 86 रनों पर सिमट गई। विपिन पासवान ने 5 और राजेश ,अश्विनी ने 2 - 2 , ऋतिक ने 1 विकेट प्राप्त किया । राइजिंग स्टार की ओर से सूरज ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। इसके जवाब में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी ने सौरव के 64 तथा यश के 13  तथा विनय के नाबाद 5 के सहायता से मैच 8 विकेट से जीत लिया। विपिन पासवान को उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला । 

परेड ग्राउंड पर 26 जनवरी परेड का रिहर्सल

चित्र
गोरखपुर। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर 26 जनवरी परेड का रिहर्सल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता को सलामी देकर किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक आदित्य वर्मा व सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद रहे।* 

रात में भी सतर्क रही कोतवाली पुलिस बाइकरों की ली तलाशी

चित्र
  गोरखपुर: एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार पूरे जनपद  में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के  लिए सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सभी को दिशा निर्देश दिए गए हैं अपने अपने क्षेत्र में दिन और रात गश्त कर लूट छिनैती वह अन्य बड़े अपराधों पर नियंत्रण रखा जाए उसी क्रम में कोतवाली थाना क्षेत्र के  नगर निगम चौकी प्रभारी अरविंद राय द्वारा घोष कंपनी चौक पर ड्यूटी के दौरान बीती रात को लगभग  1:50 पर रेसर बाइक द्वारा दो लड़कों को रोककर उनकी जामा तलाशी ली, पहचान पत्र व गाड़ी के कागजात ना मिलने पर उनके परिवार जनों को बुलाकर उनकी पहचान कर उन्हें घर के लिए परिजनों के साथ जाने दिया गया।  इसके अलावा  घोष कंपनी चौक से देर रात दुपहिया वाहन से गुजरने वाले कई संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी आईडी देखकर उनकी पहचान उन्हें देर रात  ना घूमने  का वार्निंग देकर छोड़ा गया। इस दौरान  हॉक 3 और कांस्टेबल विनोद यादव उपस्थित रहे। 

आजाद भारत में पहली बार किसी महिला को दी जाएगी फांसी

चित्र
नई दिल्ली: इस महिला ने अपने परिवार के 7 लोगों की हत्या की है,नाम है शबनम। दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है। शबनम यहीं रहती थी,सलीम नाम के एक लड़के से उसके प्रेम संबंध थे। शबनम ने एक दिन ये बात अपने परिवार को बताई लेकिन परिवार वालों को उसकी ये बात रास न आई। मतलब परिवार उसके प्रेम संबंध के विरुद्ध खड़ा हो गया। परिवार को इन दोनों का ये रिश्ता मंज़ूर नहीं था। वहीँ, अपने प्रेम संबंध में अपने परिवार को रोड़ा बनता देख शबनम ने मौका देखकर प्लानिंग कर परिवार के 7 लोगों की हत्या कर डाली। बताया जाता है कि, शबनम जब हत्याओं को अंजाम दे रही थी तब उसका प्रेमी सलीम भी उसके साथ था।       चीफ जस्टिस बोबड़े ने कहा कि हम निचली अदालत द्वारा दी गई फांसी की सज़ा को बरकरार रखते हैं। शबनम और सलीम ने सुप्रीम कोर्ट से हताश होने के बाद राष्ट्रपति से सज़ा माफ़ी की गुहार लगाई, लेकिन घटना की वीभत्‍सता को देखते हुए, वहां से भी सज़ा माफ़ नहीं हुई। शबनम फांसी की सज़ा पाने वाली आज़ाद भारत की पहली महिला होगी। 

महापौर ने नेता जी के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर किया नमन

चित्र
गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल ने नेता जी के जन्म दिवस पर सुभाष चन्द्र बोस नगर कालोनी के मुख्य मार्ग तिराहे पर स्थापित नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया व प्रतिमा स्थल एवं मूर्ति का सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश दिया।              माल्यापर्ण के पश्चात महापौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सेनानी, भारत रत्न स्वाधीनता संग्राम में नवीन प्राण फूंकने वाले सर्वकालिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म पिता जानकी नाथ बोस प्रारंभ से ही राजनीतिक परिवेश में पले बढ़े सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर बाल्यकाल से ही धार्मिक व आध्यात्मिक वातावरण का गहन प्रभाव था एवं उनके कोमल हृदय में बचपन से ही शोषितों व गरीबों के प्रति अपार श्रद्धा समाई हुई थी। उन्हें स्वामी विवेकानंद की आदर्शता और कर्मठता ने सतत आकर्षित किया।  उक्त अवसर पर विधायक विपिन सिंह, प्रहलाद सिंह, पूर्व उप सभापति जितेन्द्र सैनी, पार्षद अभिषेक निषाद, पार्षद प्रतिनिधि मोहन सिंह, रामसिंह चैरसिया आदि क्षेत्रीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।     ...

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम पहुंची साहबगंज               

चित्र
             गोरखपुर:स्वच्छता सर्वेक्षण पर आज नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी अपने टीम के साथ खूनीपुर चौराहे पर गोरखपुर डिस्पोजल एसोसियेशन के अध्यक्ष पवन जालान के प्रतिष्ठान पर पहुंचे। वहाँ पर वोट फॉर सिटी में वोटिंग कराने के लिए मंडी के के व्यापारी मौजूद थे जिसमें प्रमुख रुप से एसोसिएशन के महामंत्री विशाल गुप्ता, संजय जालान,मुन्ना जलान,विष्णु गुप्ता, आशीष कुमार, मनीष अग्रहरि,विकास गुप्ता,विष्णु जायसवाल ,रजत गुप्ता उर्फ राधे राधे, सुभाष गुप्ता आदि मौजूद थे। 

कोतवाली थाने पर एसएसपी द्वारा बनाया गया बालमित्र थाना डीआईजी को आया पसंद

चित्र
  गोरखपुर।  नवागत डीआईजी रेंज मोदक राजेश ने आज कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाने के बैरक मेस कार्यालय आदि को देखा ।थाने के अंदर बने बालमित्र थाने की उन्होंने ने प्रशंसा की। मीडिया से बात करते हुए डीआईजी मोदक राजेश ने कहा कि जनपद के महत्वपूर्ण थाने कोतवाली को निरीक्षण करने आया हूं एसएसपी द्वारा कोतवाली थाने में बालमित्र थाना बनाने का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा। व्यवस्था की बात करें तो बैरक में जो सुविधा होनी चाहिए वह पूरी नहीं है सफाई की कुछ कमी है। थाने पर कुछ ना कुछ कमी जरूर रहती। ओवरऑल अगर देखा जाए तो एडिशनल एसपी सीओ इंस्पेक्टर द्वारा अच्छा करने का प्रयास किया जा रहा है । जांच में फिलहाल कोतवाली थाना पास पाया गया है और इससे बेहतर करने की जरूरत है । निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ सुनील कुमार गुप्ता एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ कश्यप क्षेत्राधिकारी कोतवाली बी पी सिंह कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा उपनिरीक्षक संजीव कुमार उप निरीक्षक  बिहारी यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 

उप्र में 50.85 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीद

लखनऊ, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019-20 के लिए अब तक 624516 किसानों से 50.85 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीद की गयी जबकि धान खरीद का लक्ष्य 50 मी0टन निर्धारित किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने आज यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी जिलों के क्रय लक्ष्य 16.68 लाख टन के सापेक्ष 19.19 लाख मी0 टन (115 प्रतिशत) धान क्रय किया गया, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक निर्धारित लक्ष्य 33.32 लाख टन के सापेक्ष 31.66 लाख मी0 टन (95 प्रतिशत) धान क्रय किया जा चुका है जबकि धान खरीद की सम्पूर्ण अवधि में वर्ष 2014-15, में 18.18 लाख मी0 टन, वर्ष 2015-16 में 43.43 लाख टन, 2016-17 में 35.14 लाख टन, 2017-18 में 42.90 लाख टन एवं वर्ष 2018-19 में 48.25 लाख मी0 टन धान क्रय किया गया था। उन्होंने बताया कि इस वर्ष धान विक्रय के कुल-902522 पंजीकरण आवेदन प्राप्त हुए जिसमें स्वयं कृषकों के 862771, बटाईदारों द्वारा 34520 एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स द्वारा 5209 आवेदन किये गये। इस वर्ष बटाईदारों एवं कान्ट्रैक्ट फारमर्स को प्रथम बार धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध ...

शाह का पुतला फूंकने के दौरान बाल बाल बचे सपा नेता

शाहजहांपुर 23 जनवरी (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ टिप्पणी से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। पुतला फूंकते वक्त बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब पेट्रोल से भीगे पुतले में अचानक कार्यकर्ता ने आग लगा दी, जिससे सपा जिला अध्यक्ष तनवीर का जलने से बाल बाल बच गए। कार्यकर्ता श्री शाह द्वारा अखिलेश के खिलाफ टिप्पणी किए जाने से नाराज थे । पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खां अपने कार्यकर्ताओं के साथ खिरनी बाग रामलीला मैदान के सामने पुतला फूंक रहे थे कि इसी दौरान पेट्रोल से भीगे पुतले पेट्रोल सिटी के पुतले को किसी ने आग लगा दी। एक धमाके के साथ पुतले में आग लग गई। जिससे पुतले को पकड़े सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान जलने से बाल बाल बच गए। आग लगते ही तनवीर खान तेजी से पीछे हट गए। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा समर्थकों का आरोप है कि श्री शाह ने श्री अखिलेश यादव को जेल भेजने का बयान दिया था। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव तो दूर की बात योगी और मोदी के सरकार उनके एक कार्यक...

देवरिया जिला जेल में बंद दहेज हत्या के आरोपी की मृत्यु

देवरिया, 23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला जेल में बंद दहेज हत्या के आरोपी की अचानक तबियत खराब होने के कारण मृत्यु हो गई। जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी परमहंस चौहान (55) की बहू की 2017 में मृत्यु हो गई थी। जिसमें कुशीनगर के रामकोला थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज था । उसी मामले में परमहंस चौहान जिला जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि बुधवार रात भोजन करने के बाद वह सोने चला गया और देर रात अचानक तबीयत बिगडने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सकेगा।

अयोध्या में जीजा के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाली युवती गिरफ्तार

चित्र
अयोध्या,23 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश की अयोध्या पुलिस ने खण्डासा क्षेत्र में जीजा के साथ मिलकर पिता की हत्या करने वाली युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खण्डासा क्षेत्र के नदौली के मजरे नयापुरवा में 19 जनवरी की रात राजकरण की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी युवती और उसके जीजा धर्मराज के बीच अवैध संबंध थे। युवती अपने जीजा के साथ ही शादी करना चाहती थी ,लेकिन उसके पिता को यह कत्तई मंजूर नहीं था। इसी कारण राजकरण ने बेटी का विवाह कुमारगंज क्षेत्र के गोकुला गांव में तय कर दिया था। उन्होंने बताया कि युवती ने अपने जीजा के साथ मिलकर राजकरण की हत्या की साजिश रच डाली और 19 जनवरी की रात को सोते समय उन्होंने चाकू से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि इस सनसनीखेज मामले को सुलझाने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया तो जानकारी मिली की मृतक की पुत्री क्रांति का अपने जीजा धर्मराज से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसलिये दोनों ने मिलकर बेटी के पि...

युवक का शव पंखे से लटकता मिला

गोरखपुर:बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भैंसवली गांव निवासी राजेंद्र गुप्ता का शव घर में पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

टीनशेड हटाकर कपड़े की दो दुकान से लाखों की चोरी

चित्र
गोरखपुर: पिपराइच थानाक्षेत्र के जंगल धूसड़ चौराहा स्थित बीती रात कपड़े की दुकान का टीनशेड हटाकर चोरो ने लाखों रुपये की समान उड़ा दिया।  जंगल छत्रधारी निवासी सुरेन्द्र व बबलू की जंगल धूसड़ चौराहे पर विशाल वस्त्रालय व अराध्या गारमेंट के नाम से उपरोक्त लोग दुकान चलाते हैं बुधवार को सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आये तो देखे कि दुकान के ऊपर लगा टीनशेड हटाकर दुकान में लगा सीलिंग कटा हुआ है दुकान के अंदर गये तो देखा कि दुकान में रखा करीब लाखों का कपड़ा गायब है दुकानदार सुरेन्द्र ने बताया की लाखों के कपड़े व 16 हजार रुपया कैस काउंटर में रखा था। नगदी के अलावा चेकबुक, एटीएम कोर्ड, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक भी गायब है। वही बगल के बबलू के दुकान से 12 हजार का कपड़ा तथा दुकान के कैस काउंटर में रखा 15 हजार नगद गायब है जिसकी सूचना दुकानदारो ने पिपराइच पुलिस को दे दी है। 

बीए की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

चित्र
 गोरखपुर। शाहपुर थाना अंतर्गत आनंद विहार राप्ती नगर फेज नंबर एक बाबूराम शर्मा की पुत्री 20 वर्षीया सोनिका शर्मा ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शाहपुर ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। मालूम हो कि बाबूराम शर्मा मूलतः गुलरिया थाना अंतर्गत आबादी मोहम्मद बरवा भटहट के रहने वाले हैं श्री शर्मा अपने दो बच्चों के साथ आनंद विहार राप्ती नगर फेस वन में  तूफानी जायसवाल के मकान में बतौर किराएदार रहते है। मृतका के पिता के अनुसार बड़ी पुत्री जॉब करके घर की जीविका चलाती है जबकि छोटी पुत्री सोनिका शर्मा भवानी प्रसाद डिग्री कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पिता ने बताया बीती रात मोबाइल में देर रात तक किसी से बातचीत की थी जिसका नतीजा रहा कि आज सुबह हमारी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गई। फिलहाल जांच का विषय है कि फांसी क्यों लगाई, मृतका के मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। 

RSS प्रमुख मोहन भागवत 5 दिवसीय दौरे पर पहुँचे गोरखपुर

गोरखपुर ,27 जनवरी तक पूर्वांचल में रहेंगे भागवत। उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे, गोरक्ष,काशी,कानपुर के प्रचारकों की बैठक, अवध प्रांत के प्रचारकों की भी होगी बैठक। सरस्वती शिशु मंदिर सूरजकुंड में मीटिंग,। दत्तात्रेय होसबोले भी साथ में मौजूद रहेंगे। 4 दिन में गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण भी करेंगे। 

हजारों करोड़ रुपए का ऋण हड़पने का एक और मामला उजागर

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में वित्तीय संस्थानों से हज़ारों करोड़ रुपए का ऋण लेकर डकार जाने का एक और सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसमें मात्र 37 करोड़ रुपए की पूंजी वाली एक संदिग्ध कंपनी को बिना जांच किये 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण दे दिया गया और बड़ी आसानी से उसे गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की श्रेणी में डाल दिया गया। यह मामला है कि तमिलनाडु की एक संयुक्त उपक्रम कंपनी आर. के. एम. पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिसमें आर. के. पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड तथा एक मलेशियाई कंपनी मुदाजया कॉरपोरेशन बेरहाड मलेशिया की हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कोयला आधारित तापीय विद्युत परियोजना स्थापित करने का ठेका हासिल किया लेकिन उसकी अब तक एक ही इकाई आंशिक रूप से शुरू कर पायी। विभिन्न आर्थिक घोटालों की जांच से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि किसी राजनीतिक नेता से जुड़ी इस बेनामी कंपनी की अंशधारक आर के पावरजेन लिमिटेड की शेयर पूंजी 37 करोड़ रुपए एवं चुकता पूंजी करीब 19 करोड़ रुपए है...

कुशीनगर में सामूहिक दुष्कर्म के पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुशीनगर, 22 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र की एक विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि खड्डा क्षेत्र के एक गांव में महिला पति की मृत्यु के बाद अपने दो बच्चों के साथ मायके में रहती थी। गत 11 जनवरी को महिला लापता हो गई थी। शनिवार को महिला का शव महराजगंज जिले के सोहगीबरवा जंगल में पेड़ से लटकता मिला था। शव मिलने के अगले दिन महिला से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था। सोहगीबरवा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने को लेकर खड्डा, सोहगीबरवा, निचलौल पुलिस के बीच पेंच फंसा था। परिजनों की शिकायतों का उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद निचलौल थाने में गांव के पांच लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट, एससी एसटी एक्ट तथा आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। मंगलवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। श्री सिंह ने ब...

दूसरे चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

जयपुर 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पंचायत राज आम चुनाव के दूसरे चरण के तहत 74 पंचायत समितियों की 2312 ग्राम पंचायतों के लिये बुधवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। मतदान सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुआ जो शाम पांच बजे तक चला। जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान राज्य में कहीं से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि मतदान शुरु होते ही कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी आने पर उन्हें तत्काल बदल कर मतदान सुचारु किया गया। मतदान केन्द्रों पर सुबह से लम्बी-लम्बी कतारों में लोग लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने को लेकर तत्पर दिखे। विभिन्न मतदान केन्द्रों पर महिलाएं समूह के साथ मतदान करने पहुंची वहीं गांवों की चौपालों पर वृद्धजन मतदान की चर्चा करते दिखे। युवाओं की टोलियां गली-मोहल्ले में मतदान को लेकर अपने दायित्वों का निर्वहन करती नजर आई। कई युवा अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को व्हील चेयर के माध्यम से और हाथ पकड़कर मतदान केन्द्र तक ले जाते दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं का मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है और सुबह क...

पुलवामा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान जारी

श्रीनगर, 22 जनवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए बुधवार को भी सुरक्षा बलों का घेराबंदी एवं तलाश अभियान जारी रहा। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार को क्षेत्र में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अभी तक जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के एक जवान और सेना के एक जवान शहीद हो गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अंधेरे के कारण कल रात घेराबंदी एवं तलाश अभियान रोक दिया गया था हालांकि आतंकवादियों को बचकर भागने से रोकने के लिए शून्य से कम तापमान होने के बावजूद सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान तैनात किये गये। सुरक्षा बलों ने आज सुबह होते ही क्षेत्र में अभियान फिर से शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की करीब से निगरानी के लिए फ्लैश लाईट और ड्रोन का इस्तेमाल किया। इससे पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं लेकिन अभी तक किसी भी आतंकवादी का शव बरामद नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों ने नजदीक के जंगल और आसपास के क्षेत...

राजधानी गांधीनगर में निर्माणाधीन शापिंग मॉल की मिट्टी धंसकने से इंजीनियर समेत चार मरे

गांधीनगर, 22 जनवरी (वार्ता) गुजरात की राजधानी गांधीनगर के बाहरी इलाके कूडासण में एक निर्माणाधीन शापिंग मॉल के स्थल पर आज मिट्टी का ढेर धंसकने से इसमें दब कर एक जूनियर इंजीनियर और तीन सर्वेयर समेत चार लोगों की मौत हो गयी। इंफोसिटी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर एस जे राजपूत ने यूएनआई को बताया कि यह घटना निर्माणाधीन प्रमुख आनंद आर्बिट माल के स्थल पर हुई। निर्माण के लिए खोदी गयी मिट्टी के नीचे खड़े होकर चारो अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढेर उन पर जा गिरा। चारों की मौत हाे गयी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी।

शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में

चित्र
मुंबई 22 जनवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद घरेलू स्तर पर अगले सप्ताह पेश होने वाले आम बजट को लेकर निवेशकों को सतर्कता बरतने से बुधवार को लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 208.43 अंक उतरकर 41115.38 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.95 अंक गिरकर 12106.90 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त लेकर 41467.13 पर खुला। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों से हुयी लिवाली के बल पर यह शुरूआती कारोबार में ही 41532.29 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद निवेशकों के सतर्कता बरतने से बिकवाली शुरू हो गयी जिससे सेंसेक्स 41059.04 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 41323.81 अंक की तुलना में 208.43अंक अर्थात 0.50 प्रतिशत गिरकर 41115.38 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। एनएसई का निफ्टी करीब 50 अंकों की तेजी लेकर 12218.35अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 12225.05अंक के उच्चतम स्तर तक गया।इसके बाद हुयी बिकवाली से यह 12087.90 अंक के निचले स्तर तक उतरा और अंत में पिछले दिवस के 12169.85 अंक की तु...

दुष्कर्म पीडिता की मां ने इंस्पेक्टर का कॉलर पकड़, जड़ा थप्पड़

UP कौशाम्बी-* मंझनपुर तहसील में समाधान दिवस के दौरान दुष्कर्म पीडिता की मां ने इंस्पेक्टर पश्चिम शरीरा उदय वीर सिंह का कॉलर पकड़ लिया और उनसे भिड़ गई जब तक लोग महिला को पकड़ते महिला ने इंस्पेक्टर को एक थप्पड़ जड़ दिया इससे तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला को पकड़ा अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को शांत  मंझनपुर के एक गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि तीन मार्च 2019 को अपने मायके गई थी घर में 11 वर्षीय बेटी, पति और सास थी। आरोप है कि इसी दौरान शाम बेटी को घर में अकेली देख पड़ोसी का बेटा घुस आया और दुष्कर्म किया उसने किसी से शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने घटना की जानकारी मां को दी। तब मां बेटी को लेकर थाने पहुंची लेकिन एफआइआर नहीं हुई। बाद में सीओ के आदेश पर मंंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर पर जबरन समझौता के लिए दबाव बनाने का आरेाप महिला का आरोप है कि सीओ के आदेश पर मंझनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर खजनी में बंटे गये कम्बल

चित्र
गोरखपुर: ले० जनरल आर०पी० शाही उपाध्यक्ष  राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण उत्तर-प्रदेश शासन, मुख्य अतिथि सन्त प्रसाद  विधान-सभा सदस्य खजनी की अध्यक्षता में  ग्राम सभा-रोहारी, कटघरा, कोटिया-बिशुनी आदि, विकास खण्ड-बेलघाट खजनी में  विपिन कुमार उप-जिलाधिकारी खजनी की उपस्थिति में कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिसमें अत्यधिक संख्या में स्थानीय पात्र व ज़रूरतमंद लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में  रमेश सिंह  ज़िला मंत्री भाजपा, रवीन्द्र प्रताप सिंह पूर्व प्रमुख, इन्द्र प्रताप सिंह  ज़िला पंचायत सदस्य व  विभिन्न ग्राम सभा के प्रधान व तहसील के कर्मचारीगण उपस्थित रहे । 

भारत और विश्व इतिहास में 21 जनवरी की प्रमुख घटनाएं

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) भारत और विश्व इतिहास में 21 जनवरी की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं: 1720 - स्वीडन और पर्सिया ने स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किए। 1737 - बंगाल की खाड़ी में आये भयानक तूफान से तीन लाख लोगों की मौत। 1840 - चार्ल्स व्हीलस्टोन और विलियम कूक को अंग्रेजी वर्णाक्षर टेलीग्राफ का पेटेंट दिया गया। 1853 - रसेल हावेस ने लिफाफे मोड़ने वाली मशीन का पेटेंट कराया। 1922- ‘क्वीज शो, ‘ए मैन ऑफ और ऑल सीजन’ फिल्मों में अभिनय करने वाले हॉलीवुड अभिनेता पॉल स्कोफील्ड का जन्म। 1924 - ब्रिटेन में पहली बार लेबर पार्टी की सरकार के रैक्जे मैक्डोनाल्ड प्रधानमंत्री बने। 1924 - ग्रीस (यूनान) की स्वतंत्रता मिली। 1924 - मार्क्सवादी विचारक व्लादिमीर लेनिन का निधन। 1945 - स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस का निधन। 1950 - अंग्रेजी के मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल का निधन। 1959 - भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा अनुसंधानकर्ता ज्ञानचंद्र घोष का निधन। 1958 - कॉपीराइट अधिनियम लागू किया गया । 1963 - हिन्दी साहित्य के जाने माने उपन्यासकार, कहानीकार, सम्पादक और पत्रकार शिवपूजन सहाय का निधन। 1972 - मणिपुर, मेघालय और...

बांदा में किशोरी के साथ बलात्कार,आरोपी युवक गिरफ्तार

बांदा, 21 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरवां क्षेत्र में 13 वर्षीया किशोरी के साथ एक युवक ने सोमवार रात बलात्कार किया। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक केशव कुशवाहा के खिफाल मामला दर्ज करा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज किशोरी डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

डेढ़ साल में बिके 6128.72 करोड़ के चुनावी बॉन्ड

नयी दिल्ली 21 जनवरी (वार्ता) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से जारी चुनावी बॉन्ड के जरिये मार्च 2018 से अक्टूबर 2019 के दौरान लोगों ने राजनीतिक दलों को 6,128.72 करोड़ रुपये के दिये जिनमें से 6,108.47 करोड़ रुपये के बॉन्ड निर्धारित समय में भुनाये गये। एसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) को सूचना के अधिकार के तहत यह जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि 5,624 (करीब 46 प्रतिशत) बॉन्ड एक-एक करोड़ रुपये मूल्य के हैं। चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए अधिकृत देश के सबसे बड़े सरकारी वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस संबंध में जानकारी दी है। इसमें मार्च 2018 से लेकर अक्टूबर 2019 के दौरान कुल 12 चरणों में जारी बॉन्ड के बारे में जानकारी दी गयी है। इस दौरान 6,128.72 कराेड़ के 12,313 बॉन्ड जारी किये गये जिसमें से राजनीतिक दल निर्धारित समयावधि में 6,108.47 करोड़ रुपये मूल्य के 12,173 बॉन्ड को भुनाने में सफल रहे। कुल 20.25 करोड़ रुपये मूल्य के 140 बॉन्ड को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया गया। पिछले वर्ष संपन्न आम चुनाव के दौरान मार्च 2019 में आठवें और न...