विदेशी मुद्रा भंडार 454.95 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 13वें सप्ताह वृद्धि हुई है और 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 45.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 454.95 अरब डॉलर पर पहुँच गया।
इन 13 सप्ताहों के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 25.99 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। गत 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.07 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 454.49 अरब डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 31.1 करोड़ डॉलर के इजाफे के साथ 422.73 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 16.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.13 अरब डॉलर हो गया।
आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पर आरक्षित निधि 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 3.64 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 10 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.44 अरब डॉलर रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें