सिंघानिया व निराला ने दी सेना प्रमुख बिपिन रावत जी को हार्दिक शुभकामनाएं

गोरखपुर , सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जी को देश के पहले ChiefofDefenceStaff नियुक्त किये जाने पर चेंम्बर ऑफ़ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया व अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला ने बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा 
हमें पुरा विश्वास है उनके कुशल नेतृत्व में तीनों सेनाओं के संयुक्त उपक्रम व साझा कार्यक्रमों से भारतीय सेना विश्व की सबसे अभेद्य सेनाओं में शामिल होगी और भारत विश्व में अपनी शान और परचम लहराएगा साथ ही भारत के दुश्मनों का नामों निशान खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना