सीवान में युवक की गोली मारकर हत्या
सीवान, 28 दिसम्बर (वार्ता) बिहार में सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर करीब नौ बजे सुबह बाबू टोला गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान से एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मंझौली रोड निवासी श्यामदेव प्रसाद गुप्ता का पुत्र पिंटू कुमार (21) के रूप में की गयी है। अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर सुनसान स्थान पर खरंजा रोड के किनारे उसकी गोली मारकर हत्या की है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें