सीएम साहब! सपा नेता ने नौकरी के नाम पर हड़प लिए रुपये
गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में गौरीबाजार रामपुर चौराहे से आए व्यापारी ईश्वर चंद जायसवाल एवं सुनील मद्देशिया फफक पड़े। उन्होंने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए सपा नेता द्वारा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लिए रुपये हड़पने के मामले में कार्रवाई की मांग की । पीड़ितों ने बताया कि खुद को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के करीबी बताने वाले सपा नेता नवीन दुबे उर्फ मोनू दुबे, वेद ब्यास दुबे, रामराज दुबे, साकिन कुर्हवा थाना खेरुपहा सिद्धार्थनगर ने उनके लाखों रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकियां देते हैं।
ईश्वर चंद जायसवाल ने बताया कि उन्होंने 7.20 लाख और सुनील मद्देशिया ने 8.25 लाख रुपये दिए हैं। 20 माह हो गए उन्होंने न नौकरी लगवाई न ही रुपये लौटा रहे हैं। उल्टे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले भी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने थोड़ी सक्रियता भी दिखाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मांग किया एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें