रुपया लगातार छठे दिन कमजोर
मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) कच्चा तेल आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की माँग आने और बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज लगातार छठे कारोबारी दिवस पर कमजोर होता हुआ 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
छह दिन में रुपया 37 पैसे टूट चुका है। गुरुवार को बाजार बंद होते समय एक डॉलर 71.31 रुपये का था। रुपये में आज आरंभ में तेजी रही और यह 71.26 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सीमित दायरे में दिन भर कारोबार करने के बाद भारतीय मुद्रा अंतत: गत दिवस की तुलना में चार पैसे फिसलकर 71.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई जो 04 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।
कारोबार के दौरान रुपये का उच्चतम स्तर 71.20 रुपये और निचला स्तर 71.40 रुपये प्रति डॉलर दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा आज 68 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँच गया। इससे रुपये पर दबाव रहा। हालाँकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के सूचकांक में 0.35 प्रतिशत की नरमी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा भारतीय पूँजी बाजार में 36.47 करोड़ डॉलर के शुद्ध निवेश से रुपये को समर्थन मिला और इसकी गिरावट सीमित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें