रूपे कार्ड और यूपीआई से भुगतान होगा एमडीआर मुक्त

नयी दिल्ली 28 दिसंबर(वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बजट में की गयी घोषणा के अनुरूप एक जनवरी 2020 से रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई से भुगतान पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) नहीं लगेगा।
श्रीमती सीतारमण ने सरकारी एवं निजी क्षेत्रों के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुये कहा कि इस संबंध में एक जनवरी 2020 को अधिसूचना जारी की जायेगी और यह उसी दिन से प्रभावी हो जायेगा। राजस्व विभाग इस अधिसूचना के माध्यम से रूपे कार्ड और यूपीआई बगैर एमडीआर के डिजिटल भुगतान के लिए स्वीकार करने को वैधानिक बनायेगा।
उन्होंने कहा कि 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक के कारोबारी प्रतिष्ठानों को रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई क्यूआर कोड से भुगतान स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी बैंक भी रूपे डेबिट कार्ड और यूपीआई को लाेकप्रिय बनाने के लिए अभियान चलायेंगे।





 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना