प्रयागराज में बस और कार की आमने-सामने टक्कर, महिला समेत दो घायल

प्रयागराज, 28 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में शनिवार को बस और कार की हुई आमने सामने की टक्कर में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उदगी गांव निवासी राम अभिलाष यादव दोपहर में अपने पुत्र बधू के साथ कार में बैठकर घर जा रहे थे। इस बीच महजुदवा गांव के सामने जैसे ही उनकी कार पहुंची प्रतापपुर से प्रयागराज रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर में गाडी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें यात्रा कर रहे दोनो घायल हो गये। हादसे के बाद चालक बस छोडकर फरार हो गया।
उन्होने बताया कि दोनो को फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) ले जाया गया। राम अभिलाष की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें एसआरएन के लिए रेफर कर दिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना