न्यूयार्क में चाकू से हमले में पांच लोग घायल

न्यूयार्क 29 दिसम्बर (वार्ता) अमेरिका के न्यूयार्क में मोसे शहर में सिनागॉग के पास हन्नूका उत्सव के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह रिपोर्ट दी है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार हथियार लिये हुये हमलावर हसदीक रब्बी रॉटनबर्ग शूल के घर में घुस गया और लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। लोग उससे बचने के लिये भाग कर पास के एक चर्च में चले गये और अंदर से दरवाजों को बंद कर लिया और अपराधी को भगाने का प्रयास किया।
हडसन वैली क्षेत्र की यहूदी की सार्वजनिक मामलों की परिषद ने रिपोर्ट में कहा कि पांच लोगों को कम से कम छह बार छुरा मारा गया है।
परिषद ने ट्वीटर पर सूचित किया कि रविवार की पूर्व संध्या पर स्थानीय समयानुसार 0950 बजे मोसे शहर में फॉरशाय रोड पर चाकू से हमले की घटना की रिपोर्ट मिली। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है।
घटना की जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना