नेपाली पाम आयल का खाद्य विभाग ने लिया गया नमूना

गोरखपुर। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देश व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने सहजनवा क्षेत्र से नेपाली पाम आयल का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। रिफाइन पाम आयल नेपाल से लाकर यहां बेचा जा रहा है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने बताया कि क्रिसमस पर्व के दृष्टिगत रखते हुए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सहजनवा थाना क्षेत्र के भगोरा चौराहे के पास रिफाइन नेपाली पाम आयल का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में बेकरी प्रोडक्ट्स और उसमें प्रयुक्त होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की गई खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना लिया जा रहा है आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य अभियान चलाया जा रहा है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना