मिस्टर इंडिया स्टाइल में गायब हो गए बैंक से रुपए, लॉकर से उड़ गई लाखों की ज्वेलरी
गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर के पास चरनलाल स्थित इलाहाबाद बैंक के कैश काउंटर व चेस्ट का ताला सोमवार की सुबह खुला मिला। बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। बैंक की शाखा से 3.61 लाख रुपये नकदी व गिरवी रखे गए करीब बीस लाख रुपये के जेवर रहस्यमय हाल में चोरी हो गए हैं। सोमवार की सुबह बैंक मैनेजर की सूचना पर एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मुख्य गेट का ताला नहीं टूटा था। साथ ही अंदर के 14 ताले खोल कर चोर द्वारा स्ट्रांग रूम तक पहुंचकर नकदी और जेवरात गायब कर दिए गए हैं। पुलिस को संदेह है किसी बैंककर्मी की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया है, क्योंकि किसी भी ताले को तोड़ा नहीं गया बल्कि उसे खोला गया है। उधर, पुलिस कुछ बैंक कर्मियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चरनलाल चौक पर अनिल कुमार का मकान है, जिसमें वर्ष 2015 से किराए पर इलाहाबाद बैंक की शाखा संचालित की जाती है। मकान के दूसरे हिस्से में परिवार के लोग रहते हैं। परिवार के आने जाने के लिए एक गेट हैं, उस गेट के खुलने के बाद सटे ही बैंक का चैनल लगा हुआ है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे बैंक का चपरासी विशाल पहुंचा, उसने देखा कि शटर का ताला खुला है।भीतर गया तो करीब 14 ताले खुले हुए थे। चोर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे गए थे। बैंक के दो लॉकर में गोल्ड लोन का सोना रखा है जिसमें एक लॉकर खुला हुआ था। विशाल ने तत्काल मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक अमिताभ त्रिपाठी को दी। प्रबंधक ने इसके बाद अन्य कर्मचारियों को भेजा और पुलिस को सूचना दी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से भी पुलिस चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। चोरों ने प्राइवेट लॉकर ही खोले हैं, जबकि बैंक का लॉकर सुरक्षित था। मकान में छत या अन्य किसी रास्ते से प्रवेश पा पाना संभव नहीं है।
एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्टया किसी भी ताले पर फोर्स इंट्री के निशान नहीं मिले हैं। बैंक के स्ट्रांग रूम के खातेदारों के लाकर पूर्णत: सुरक्षित है और ब्रांच के वॉल्ट (सुरक्षा कक्ष) में से बैंक के कुछ नकद और गोल्ड लोन के सोने गायब होने की जानकारी दी गई है, जिसका आकलन बैंक अफसर कर रहे हैं। पुलिस, क्राइम ब्रांच, फिल्ड यूनिट तथा टेक्निकल टीम की सहायता से गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें