महेवा नवीन गल्ला मंडी में लाइसेंस हेतु कैंप का आयोजन

गोरखपुर , शासन के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सैम्पूलीग विभाग द्वारा आज दिनांक 29-12-19 को नवीन गल्ला मण्डी महेवा गोरखपुर में जिनके लाइसेंस नहीं बने हुए थे उनके लिए विभाग के द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विभाग की तरफ से इंद्रेश कुमार FSO के साथ जगदीश डग बाबु ने कैम्प में 24 लाइसेंस बनाये  जिनके लाइसेंस बने हैं उसमें मुख्य रूप से कृष्ण ट्रेडिंग , बालाजी इन्टरप्राइजेज सहित चौबीस व्यापारीयों ने लाइसेंस बनवाया ।चेम्बर आफँ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया लाइसेंस बनवाने में मण्डी के  प्रतिष्ठित व्यापारियों का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा । इसमें मुख्य रूप से पवनसिघांनिया  विजयअग्रवाल मदनअग्रहरी अनन्तगुप्ता मनोजगोयल रहे।
सिंघानिया ने बताया  शीघ्र ही नए साल में जिनके लाइसेंस नहीं है उनके लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगवाया जायेगा जिसके लिए उच्च अघिकारीयो से  वार्ता हो चुकी हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना