*महराजगंज जर्नलिस्ट प्रेस क्लब का चुनाव दो फरवरी को
महराजगंज। पत्रकार हमारे संगठन की ताकत है उन्हीं के बदौलत हम इस पद पर हैं। अध्यक्ष पद पर रहे या न रहे लेकिन किसी पत्रकार के ऊपर आँच आने नहीं दूँगा। उक्त बातें जिला पंचायत सभागार में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार साथियों का सहयोग और सानिध्य मिलेगा तो अपना भवन होगा। सदस्यों की सदस्यता पर भी चर्चा हुई और बहुतायत सदस्यों ने सदस्यता शुल्क भी जमा किया।पत्रकारिता सुदृढ़ हो इसके लिए कई पत्रकारों ने अनेकानेक विन्दुओं पर अपना राय साझा किया।इसके पश्चात चुनाव की अवधि दो वर्ष व सदस्यों की सँख्या सत्रह की जगह इक्कीस हो इसको ध्वनिमत से उपस्थित पत्रकारों ने पारित किया।इसके पश्चात दो फरवरी को सभी के सहमति से जिला कमेटी के चुनाव की तिथि तय की गई। इस मौके पर उपस्थित आनंदनगर चेयरमैन राजेश जायसवाल ने सम्मानित किया। वार्षिक अधिवेशन में दीपक शरण श्रीवास्तव, नवीन सिंह विषेन,शैलेश पाण्डेय मनोज त्रिपाठी,राजीव मौर्या, विनय नायक, विशुनदेव त्रिपाठी, मुकेश सिन्हा, सुधेशमोहन श्रीवास्तव, जयप्रकाश नारायण सिंह, मँटू श्रीवास्तव, विश्वामित्र मिश्र, हरिप्रकाश पाण्डेय, जगदीश गुप्ता, राकेश सहानी,रमेश कुमार यादव, सहित पूरे जनपद के पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सँचालन अजय कुमार जयसवाल ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें