ललितपुर : नहर में गिरी कार शिक्षिका की मौत, छात्रा लापता

ललितपुर 28 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शनिवार को एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे कार चला रहीं शिक्षिका की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक छात्रा पानी में बह गयी, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली के मुहल्ला जुगपुरा निवासी शिक्षिका विभा कुमारी(45) अपने पति बृजराज और मोहल्ले की निवासी छात्रा नीतू कुशवाहा (19), रोशनी साहू (20),आयुषी (20) और गौरव (20) के साथ कार से घूमने के लिए थाना जाखलौन के बन्दरगुढा गए हुए थे। अचानक नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसके चलते किसी प्रकार शिक्षिका के पति बृजराज ने कार का कांच तोड़कर आयुषी, रोशनी और गौरव को बाहर निकाल लिया लेकिन शिक्षिका की पानी में डूबने से मौत हो गई और नीतू नहर में बह गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और नहर को बंद कराया गया तथा बह गई छात्रा की तलाश शुरू कर दी गई।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना