लखनऊ के पारा क्षेत्र में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या

 


लखनऊ, 23 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में बदमाशों ने पतौरा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान एवं प्रापर्टी डीलर गुड्डू गौतम की गोली माकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पारा इलाके सलेमपुर पतौरा गांव के पूर्व प्रधान 49 वर्षीय गुड्डू गौतम रविवार रात गांव के सजीवन के घर जन्मदिन पार्टी में गये थे। पार्टी के बाद वह रात करीब सवार नौ बजे बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान गांव के मंदिर के पास पहले से वहां बैठे बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें रोका और नाम पूछने के बाद उसके सिर और पेट में गोली मार दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सूनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन गुड्डू जब तक दम तोड़ चुका था। गुड्डू की मां गांव की मौजूदा प्रधान है । हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हुआ।
उन्होंने बताया कि प्रापर्टी डीलर गुड्डू बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा था। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण रंजिश माना जा
रहा है। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि हत्यारों काे जल्द पकड लिया जायेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना