लगातार चौथे दिन टूटा रुपया
मुंबई 24 दिसंबर (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती और कच्चे तेल की तेजी के कारण अंतरबैकिंग बाजार में रुपया नौ पैसे टूटकर ढाई सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।
गत दिवस 71.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया आज कारोबार की समाप्ति पर 71.27 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। लगातार चार दिन में यह 29 पैसे कमजोर हुआ है।
रुपये की शुरुआत चार पैसे की गिरावट में 71.22 रुपये प्रति डॉलर पर हुई। बीच कारोबार में इसका दिवस का उच्चतम स्तर 71.15 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 71.29 रुपये प्रति डॉलर रहा।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 0.10 प्रतिशत से अधिक चढ़ने से रुपये पर दबाव रहा। कच्चे तेल की कीमत में तेजी से भी रुपया कमजोर हुआ। हालाँकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में 41.73 करोड़ डॉलर की शुद्ध लिवाली करने से रुपये को समर्थन मिला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें