कोहरे के कहर के कारण कार नहर में गिरी, छह की मौत, पांच घायल

ग्रेटर नोएडा 30 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर इलाके में सोमवार को घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसे में छह लोगो की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
एसपी देहात रणविजय सिंह ने बताया कि दनकौर इलाके खेलरी नहर में आज सुबह एक कार में सवार होकर 11 लोग उत्तर प्रदेश के संभल से दिल्ली आ रहे थे। कार खेलरी नहर के पास पहुंची, तो कोहरे के कारण दृश्यता इतनी कम थी कि चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार नहर में गिर गयी। उसके बाद लोगों की चीख-पुकार सुन गांव वाले पहुंच गए और उन्होंने पांच लोगों को गाड़ी से निकाल लिया जबकि छह लोगों की हालत गंभीर थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान महेश, किशनलाल, नरेश राम खिलाड़ी, मल्लू और नेत्रपाल के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे , उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना