जौनपुर में सड़क हादसे में दो की मृत्यु , एक घायल

जौनपुर, 25 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसों में दो युवको की मृत्यु हो गई जबकि एक घायल युवक का इलाज वाराणसी में एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के छाछो गाँव निवासी रत्नेश (23) अपने दोस्त सिद्धांत (25) के साथ बाइक से मुंगराबादशाहपुर की तरफ गये थे। तड़के ढाई बजे रात जौनपुर रायबरेली हाइवे पर जहाँसापुर गाँव के निकट उनकी बाइक हाइवे पर खड़े एक मिनी ट्रक में घुस गई। इस हादसे में सिद्धान्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि रत्नेश को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहाँ हालात में सुधार न देख परिजन उसे एक निजी अस्पताल में लेकर चले गए। उसकी हालत वहाँ नाजुक बनी हुई है।
एक अन्य दुर्घटना में एक अज्ञात युवक (20) की श्रीनेतगंज बाजार के पास उक्त हाइवे पर ही अज्ञात वाहन से धक्का लगने से मृत्यु हो गई है। पुलिस उसके शिनाख्त करने के प्रयास में लगी है।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना