हमीरपुर में छात्रा की गोली मारकर हत्या, शव रेल लाइन पर फेंका
हमीरपुर, 25 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में आज इंटर की एक छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी और उसके शव को रेल लाइन पर फेंक दिया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के पंधरी गांव निवासी अमरसिंह की पुलिस खुशबू (17) राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ती थी। बुधवार को वह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, दोपहर बाद उस शव सुमेरपुर रेलवे लाइन पर पडा मिला।
उन्होंने बताया कि छात्रा की कनपटी पर गोली के निशान है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें