दिल्ली के किराड़ी में कपड़ा गोदाम में आग, नौ लोगों की मौत, तीन झुलसे


 

नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के किराड़ी क्षेत्र में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

अग्निशमन सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह आग रविवार देर रात करीब 00:30 बजे लगी। उस समय लोग गोदाम में सो रहे थे। इस हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और गंभीर रूप से झुलसे हुए तीन लोगों को नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह गोदाम इलाके की एक तंग गली में था जिसकी वजह से आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को काफी दिक्कतें आईं।

पिछले एक पखवाड़े में राजधानी में आग लगने का यह दूसरा बड़ा मामला है। गौरतलब है कि दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी फैक्ट्री में आठ दिसंबर को भीषण लग गयी थी जिसमें 43 लोगों की मौत हो गयी थी।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खुशहाली की राहें

सपा अध्यक्ष को लगता है कि मुसलमान उनकी जेब में हैं: मायावती

हार-जीत से बड़ा है सक्षम बनना